Amalaki Ekadashi Parana Time 2023: आमलकी एकादशी व्रत खोलने का समय यहां जानें

Amalaki Ekadashi Parana Time 2023: एकादशी व्रत का पारण अगले दिन यानी द्वादशी को किया जाता है। इस बार आमलकी एकादशी 3 मार्च को पड़ी है तो इसका पारण 4 मार्च को होगा। जानें व्रत खोलने का शुभ मुहूर्त।

आमलकी एकादशी व्रत खोलने का शुभ समय यहां जानें

Amalaki Ekadashi Parana Time 2023: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। वैसे तो हर महीने में दो बार एकादशी आती है। पर, फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष में आने वाली आमलकी एकादशी बेहद खास होती है। इस एकादशी में भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ की भी पूजा करने का विधान है। मान्यता है कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी व्रत करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस व्रत के प्रभाव से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं।

इस साल आमलकी एकादशी व्रत 3 मार्च को पड़ी है। तो इस व्रत का पारण 4 मार्च को किया जाएगा। दरअसल, एकादशी व्रत द्वादशी तिथि की सुबह खोला जाता है।

आमलकी एकादशी पारण मुहूर्त (Amalaki Ekadashi Parana Time 2023:)

आमलकी एकादशी के अगले दिन यानी 4 मार्च, शनिवार को आप विधिवत रूप से अपना उपवास खोल सकते हैं। इस दिन पारण के लिए शुभ समय सुबह 06:44 बजे से 09:03 बजे तक है। वहीं, सुबह 11:43 बजे तक द्वादशी तिथि समाप्त हो जाएगी।

End Of Feed