Amalaki Ekadashi Vrat Katha In Hindi: आमलकी यानी आंवला एकादशी की व्रत कथा यहां देखें

Amalaki (Amla) Ekadashi Vrat Katha In Hindi: हर महीने में दो एकादशी पड़ती हैं लेकिन आमलकी एकादशी का अपना विशेष महत्व माना जाता है। यहां जानिए आमलकी एकादशी की व्रत कथा।

Amalaki Ekadashi 2024 Vrat Katha In Hindi

Amalaki (Aanwala) Ekadashi Vrat Katha In Hindi: हिंदू धर्म में फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी एकादशी, आंवला एकादशी (Amla Ekadashi), रंगभरनी एकादशी (Rangbhari Ekadashi), श्रीनाथद्वारा मे कुंज एकादशी और खाटू नगरी मे खाटू एकादशी (Khatu Ekadashi) के नाम से जाता है। इस एकादशी में भगवान विष्णु के साथ-साथ आंवले के पेड़ की भी पूजा होती है। मान्यताओं अनुसार जो कोई भी इस एकादशी का सच्चे मन से व्रत रखता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां जानिए आमलकी एकादशी की व्रत कथा।

आमलकी एकादशी व्रत कथा (Amalaki Ekadashi Vrat Katha In Hindi)

वैदिश नाम का एक नगर था जिसमें ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र सभी वर्ण आनंद से रहते थे। उस नगर में हमेशा वेद ध्वनि गूंजा करती थी और वहां किसी प्रकार का कोई अपराध नहीं होता था। साथ ही उस नगर में चैतरथ नाम का चन्द्रवंशी राजा राज्य करता था। जो अत्यंत विद्वान और धर्मी था। उस नगर में हर कोई सक्षम था कोई भी व्यक्ति गरीब और कंजूस नहीं था। साथ ही उस नगरी के सभी लोग विष्णु भक्त थे और एकादशी का व्रत किया करते थे।

End Of Feed