Amalaki Ekadashi 2023 Date: कब है आमलकी एकादशी, नोट कर लें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Amalaki Ekadashi 2023: आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी और रंगभरी एकादशी (Rangbhari Ekadashi) भी कहा जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार ये एकादशी हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आती है।
Amalaki Ekadashi 2023 Date: आमलकी एकादशी पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
Amalaki
आमलकी एकादशी 2023 (Amalaki Ekadashi 2023 Date)
- फाल्गुन मास की एकादशी को आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस बार आमलकी एकादशी 3 मार्च शुक्रवार को मनाई जाएगी।
- एकादशी तिथि का प्रारंभ 02 मार्च 2023 शाम 6 बजकर 39 मिनट पर होगा।
- एकादशी तिथि की समाप्ति 03 मार्च 2023 सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर होगी।
- उदय तिथि के अनुसार एकादशी का व्रत 03 मार्च शुक्रवार को रखा जाएगा।
- व्रत पारण का समय 04 मार्च 2023 शनिवार सुबह 6:55 AM से 9:14 AM तक रहेगा ।
आमलकी एकादशी पूजा विधि (Amalaki Ekadshi 2023 Puja Vidhi)
आमलकी एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान आदि कर व्रत का संकल्प लें। आंवला के वृक्ष के नीचे भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर रखें।अब विष्णु भगवान की धूप, दीप , रोली, चंदन, अक्षत, फूल, फल , मिठाई से पूजा करें। आमलकी एकादशी की व्रत कथा करें और विष्णु भगवान की आरती करें। अगले दिन व्रत का पारण करें। एकादशी के दिन चावल , प्याज , लहसुन का सेवन भूलकर भी न करें।
आमलकी एकादशी का महत्व (Amalaki Ekadashi Vrat Significance)
आमलकी एकादशी को आंवला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन आंवला के पेड़ की पूजा करना शुभ माना जाता है । मान्यता अनुसार आंवला के पेड़ से भगवान विष्णु की उत्पत्ति हुई थी । आमलकी एकादशी का व्रत करने से पूर्वजन्म के सभी पाप नष्ट होते है। जो व्यक्ति आमलकी एकादशी का व्रत करता है और आंवला के पेड़ की पूजा करता है उसके सभी कष्ट दूर होते हैं। आमलकी व्रत के प्रभाव से व्यक्ती को राज योग, सुख योग और धन लाभ मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited