Amarnath Yatra 2023 Registration: अमरनाथ यात्रा के लिए shriamarnathjishrine.com पर करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरा प्रोसेस

Amarnath Yatra 2023 Registration Form Online on www.jksasb.nic.in, shriamarnathjishrine.com, amarnath shrine board.com: अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से लेकर 31 अगस्त तक चलेगी। यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन तीनों में से (www.jksasb.nic.in, shriamarnathjishrine.com, amarnath shrine board.com) किसी भी एक लिंक पर जाकर आप यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Amarnath Yatra Direct Link- www.jksasb.nic.in, shriamarnathjishrine.com, amarnath shrine board.com

Amarnath Yatra 2023: अमरनाथ मंदिर की सालाना यात्रा 1 जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी। जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 अप्रैल दिन सोमवार से शुरू हो गई है। (www.jksasb.nic.in, shriamarnathjishrine.com और amarnath shrine board.com) इन तीनों में से किसी भी लिंक पर जाकर आप यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यात्रा के लिए ऑनलाइन फोर्म भरते समय आपको यात्रा से जुड़े Do's और Don'ts देखने को मिलेंगे। जिसमें बताया गया है कि शारीरिक फिटनेस प्राप्त करके यात्रा के लिए तैयारी करें। यात्रा से कम से कम एक महीने पहले प्रतिदिन लगभग 4-5 किमी सैर करें। साथ ही योग प्राणायाम भी जरूर करें। जिससे आपको यात्रा के समय किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या न आए। अब जानिए अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस।

संबंधित खबरें

Amarnath Yatra 2023 Registration Form Online (अमरनाथ यात्रा 2023 ऑनलाइन आवेदन पत्र)

संबंधित खबरें
  • सबसे पहले इनमें से किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें (www.jksasb.nic.in, shriamarnathjishrine.com और amarnath shrine board.com)
  • इनमें से किसी भी एक साइट पर जाकर आपको यात्रा के लिए ऑनलाइन फोर्म मिल जाएगा।
  • ऑनलाइन फोर्म भरने के बाद आपके पास ओटीपी आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद आपको SMS के द्वारा जरूरी जानकारी भेजी जाएगी।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन फीस भरनी होगी।
  • इस तरह आपको यात्रा के लिए परमिट मिल जाएगा। इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें।
  • इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed