Ambe Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi: अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली, तेरे ही गुण गायें भारती, ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती

Navratri Aarti, Ambe Ji Ki Aarti Lyrics: नवरात्रि में मां अंबे की पूजा के समय इनकी आरती को करना बिल्कुल भी न भूलें। यहां देखें अंबे तू है जगदम्बे काली आरती (Ambe Tu Hai Jagdame Kali Aarti) और जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri Aarti) लिरिक्स हिंदी में।

Mata Ki Aarti: माता की आरती

Ambe Mata Ki Aarti Lyrics In Hindi: नवरात्रि के पावन दिन आज से शुरू हो गए हैं। इस साल नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हुई है और इसकी समाप्ति 22 अक्टूबर को होगी। 23 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी (Durga Ashtami) यानी महाअष्टमी (Maha Ashtami) मनाई जाएगी। फिर इसके अगले दिन यानी 24 अक्टूब को दुर्गा नवमी (Durga Navami), नवरात्रि नवमी (Navratri Navami) और राम नवमी (Ram Navami) मनाई जाएगी। नवरात्रि में मां को प्रसन्न करने के लिए इनकी इन दो आरती को जरूर करें। यहां देखें अंबे तू है जगदम्बे काली आरती (Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti) और जय अंबे गौरी मैया जय श्यामा गौरी आरती (Jai Ambe Gauri Maiya Jai Shyama Gauri Aarti) के हिंदी लिरिक्स।

Ambe Tu Hai Jagdambe Kali Aarti Hindi Lyrics (अम्बे तू है जगदम्बे काली आरती ल‍िर‍िक्‍स ह‍िंदी में )

अम्बे तू है जगदम्बे काली,

जय दुर्गे खप्पर वाली,

तेरे ही गुण गायें भारती,

ओ मैया हम सब उतारे तेरी आरती ।

तेर भक्त जानो पर मैया भीड़ पड़ी है भारी,

दानव दल पर टूट पड़ो माँ कर के सिंह सवारी ।

End Of Feed