Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी हमेशा धारण करते हैं नीलम की ये अंगूठी, जानें क्या है वजह
Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का करियर हमेशा से बुलंदियों पर नहीं रहा है, बीच में एक दौर ऐसा भी था जब एक्टर बुरे समय से गुजर रहे थे। जिसके बाद से ही अमिताभ बच्चन का ज्योतिष शास्त्र पर भी रुझान बढ़ गया।
Amitabh Bachchan Have Faith In Astrology As He Wears Blue Sapphire Ring For Good Luck
मुख्य बातें
- अमिताभ बच्चन आज 80वां जन्मदिन मना रहे हैं।
- बिग बी का एस्ट्रोलॉजी में भी काफी विश्वास है।
- वह हमेशा एक नीलम अंगूठी धारण करते हैं।
Amitabh Bachchan Blue Sapphire Ring: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आज 11 अक्टूबर 2022 को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में भी एक्टर की लोकप्रियता आसमान छू रही है। आज भी अपनी फिल्मों के साथ वह खूब सराहना बटोर रहे हैं। फिर चाहे ‘ब्राह्मस्त्र’ हो या ‘गुड बाय’ अमिताभ बच्चन अपने बेहतरीन एक्टिंग दिखा चुके हैं। फिल्मों के अलावा बिग बी अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए भी जाने जाते हैं। हालांकि करियर की इस बुलंदी पर पहुंचने तक का सफर अमिताभ बच्चन के लिए काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है।
अमिताभ बच्चन के करियर में एक समय ऐसा भी रहा है जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थी, उन्हें पैसों की किल्लत का भी सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से ही बिग बी ज्योतिष शास्त्र का भी सहारा लेते नजर आए हैं। जिसके बाद एक बार फिर अमिताभ बच्चन के करियर मे उड़ान भरी और उन्हें दोबार शोहरतों की उंचाईयों तक पहुंचा दिया।
एस्ट्रोलॉजी पर यकीन करते हैं बिग बी
बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ एक्टर अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एस्ट्रोलॉजी पर विश्वास करना शुरू कर दिया। बिग बी के अलावा ऐसे कई एक्टर हैं जो ज्योतिष शास्त्र पर विश्वास करते हैं। ज्योतिष शास्त्र पर यकीन करने की वजह से ही एक्टर अपने हाथों में नीलम रत्न की अगूंठी पहनना शुरू कर दी।
नीलम की अंगूठी पहने नजर आते हैं बच्चन
अमिताभ बच्चन अक्सर अपनी नीलम की अंगूठी पहने नजर आते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के अनुसार ज्योतिष शास्त्र में विश्वास उनके करियर के लिए काफी सकारात्मक रहा है। यही वो कारण हैं कि जब अमिताभ बच्चन की किस्मत खराब चल रही थी तो उन्होंने नीलम की अंगूठी को धारण करने का फैसला किया। इस नीलम की अंगूठी के साथ ही उन्होंने दूसरे हाथ में पन्ना भी पहना हुआ है।
टोटकों में विश्वास करते हैं बच्चन?
वैसे तो लोग अक्सर कुछ प्रकार के टोटकों में विश्वास करते हैं। अभिनेता अमिताभ बच्चन के भी अपने कुछ अलग ही टोटके हैं। अमिताभ बच्चन ने एक बार खुलासा किया था कि वह कभी भी टीम इंडिया का टीवी पर लाइव मैच नहीं देखते क्योंकि उनको हमेशा ऐसा ही लगता ही कि जब भी वह मैच देखते हैं तो इंडिया हारने लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited