Jamnagar Famous Temple: जामनगर में है हनुमान जी का ये प्रसिद्ध मंदिर, जहां गूंजती है राम नाम की धुन

Jamnagar Famous Temple: भारत में देश में अनेक मंदिर विरामान है। हर मंदिर की यहां पर एक खासियत होती है। आज हम बात करने जा रहे हैं। जामनगर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के बारे में। आइए यहां जानते हैं सारी जानकारी।

Jamnagar Famous Temple

Jamnagar Famous Temple

Jamnagar Famous Temple: गुजरात के जामनगर में हनुमान जी का एक चमत्‍कारी मंदिर स्थित है। इस मंदिर का नाम बाला हनुमान मंदिर है। यह मंदिर रणमल झील के दक्षिण पूर्व में स्थापित है। यह मंदिर वहां के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। यह मंदिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्डस का हिस्‍सा भी है। इस मंदिर कि स्थापमा 1540 ईश्वी में हुई थी। 1964 में इस मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था। यह मंदिर हनुमान जी का मंदिर है। यहां पर निरंतर राम नाम की धुन का जाप होता रहता है। यह मंदिर विश्व की कीर्तिमानो में शामिल है। आइए जानते हैं इस मंदिर की खासियत के बारे में।

राम नाम की होती है गूंज

इस मंदिर में करीब 58 साल से राम नाम की गूंज लगातार होती रहती है। यहां पर भक्तों की भीड़ दर्शन करने का आती है। 2001 में भूंकप से भी इस मंदिर की धुन का कोई क्षति नहीं पहुंची। राम भक्त हनुमान इस मंदिर की रक्षा करते हैं।

50 साल से भी पुराना है मंदिर

गुजरात के जामनगर का हनुमान मंदिर 50 साल से भी पुराना है। इस मंदिर में हमेशा राम नाम की गूंज होती ही रहती है। इस मंदिर में 1964 में भक्तों ने सात दिनों तक 24 घंटे श्री राम जय राम जय जय राम' मंत्र का जाप किया था। जिसके बाद से वहां ये गूंज स्थापित हो गई । तब से लेकर अबतक इस मंदिर में राम नाम की गूंज होती रहती है। इस मंदिर में हमेशा भजन मंडली राम भजन करती रहती है। कोई भक्त खुद से भी चाहे तो राम भजन कीर्तन में शामिल हो सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited