Chhath Geet Lyrics In Hindi: अनुराधा पौडवाल की आवाज में सुनें छठ के ये शानदार गाने
Chhath Puja Song: छठ पर्व के दौरान छठ के गीतों की काफी धूम रहती है। यहां देखिए अनुराधा पौडवाल (Anuradha Paudwal) की आवाज में छठ के मशहूर गीत।
छठ पर्व के लोकप्रिय गीत
छठ पूजा गीत (Chhath Puja Song)
अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज का हर कोई दीवाना माना जाता है। इन्होंने कई भक्ति गीतों में अपनी आवाज दी है। छठ पर्व आते ही इनके इस त्योहार से जुड़े गीत भी खूब वायरल होने लगते हैं।
कांच ही बांस के बहंगिया, बहंगी लचकत जाए...
उग हे सूरज देव, भेल भिनसरवा...
आदित मनाईला हो...
मारबो रे सुगवा धनुख से...
नारियल जे फरेला अवध से...
सनातन धर्म में छठ पूजा का बेहद महत्व माना जाता है। ये व्रत सूर्य भगवान को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि छठ पर्व के दिन सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करने से संतान का जीवन सुखद और घर-परिवार में संपन्नता बनी रहती हैं। साथ ही सूर्यदेव व छठी मैया की कृपा से व्यक्ति के घर में धन का भंडार हमेशा भरा रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited