Apara Ekadashi 2023: सदा बना रहेगा श्री विष्णु का आशीर्वाद, कल रखें अपरा एकादशी का सिद्ध व्रत, यहां देखें पूजा विधि और मुहूर्त

Apara Ekadashi 2023 Puja Timing, Muhurat (अपरा एकादशी पूजा विधि और मुहूर्त): हिंदू पंचांग के हिसाब से हर साल कृष्ठ पक्ष की एकादशी तिथि पर अपरा एकादशी मनाई जाती है। जिस तिथि पर श्री विष्णु की पूजा और व्रत कथा करने से जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। यहां देखें अपरा एकादशी की तिथि, पूजा विधि और शुभ मुहूर्त।

Apara ekadashi 2023 puja vidhi shubh muhurat

Apara Ekadashi 2023 Puja Timing, Shubh Muhurat: सनातन धर्म में एकादशी तिथि का बहुत ही गहरा महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन श्री विष्णु का विधि पूर्वक पूजन कर सभी जातकों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। तथा उनके सारे बिगड़ काम अपने आप बनने लगते हैं। वैसे तो साल भर में करीब 24 एकादशी तिथियों के योग बनते हैं, यानी हर महीने दो एकादशी आती है। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को अपरा एकादशी कहा जाता है। इस साल अपरा एकादशी का पावन पर्व 15 मई 2023 की तारीख को मनाया जाएगा। श्री विष्णु का पूजन और उनके नाम की व्रत कथा, जातकों को हर मुश्किल से बचाती है। तथा उनकी जिंदगी में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करती है। यहां देखें अपरा एकादशी की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त -

संबंधित खबरें

अपरा एकादशी मुहूर्त, Apara Ekadashi 2023 Shubh Muhurat

संबंधित खबरें

15 मई की तिथि पर पड़ने वाली अपरा एकादशी का हिंदू पंचांग के हिसाब से गहरा महत्व होता है। एकादशी वाले दिन केवल पूजन या व्रत करने से मन चाहा वरदान नहीं मिल जाता है। बल्कि विधि पूर्वक और शुभ मुहूर्त के अनुसार ही काम करने पर श्री विष्णु प्रसन्न होते हैं। अपरा एकादशी व्रत पूजन के लिए 15 मई 2023 को सुबह 2 बजकर 46 मिनट से लेकर अगले दिन 16 मई 2023 को सुबह 1 बजकर 3 मिनट तक के लिए बहुत ही शुभ मुहूर्त है।

संबंधित खबरें
End Of Feed