Apara Ekadashi 2023: अपरा एकादशी 2023 कब है? जानिए ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी व्रत की डेट, मुहूर्त व महत्व

Apara Ekadashi 2023 Date: अपरा एकादशी, हर साल ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकदाशी तिथि को राखी जाती है। ये व्रत भगवान विष्णु की आराधना के लिए खास माना जाता है। यहां जानिए इस साल अपरा एकादशी की डेट, मुहूर्त और महत्व इन हिंदी।

Apara ekadashi 2023: when is apara ekadashi 2023 know day date puja timing and significance

Apara Ekadashi 2023 Date: सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। यह हर महीने दो बार आती है- एक कृष्ण पक्ष तो दूसरी शुक्ल पक्ष में। लेकिन, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकदाशी अपरा एकादशी या अजला एकादशी के नाम से जाना जाता है। पद्म पुराण के अनुसार, अपरा एकादशी व्रत अपार धन और पुण्यों को देने वाली तथा समस्त पापों का नाश करने वाली मानी जाती है। इस दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजन का विधान है। कहते हैं अपरा एकादशी का व्रत रखने से आसाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है। जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है। जानिए इस साल अपरा एकादशी की डेट, मुहूर्त और महत्व इन हिंदी।

संबंधित खबरें

अपरा एकादशी 2023 कब है, When Is Apara Ekadashi 2023

संबंधित खबरें

हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अपरा एकादशी व्रत के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, यह व्रत 15 मई 2023 (Apara Ekadashi 2023 Date), सोमवार के दिन है। इस दिन श्रीहरि भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा की जाती है। आगे जानिए व्रत की मुहूर्त..

संबंधित खबरें
End Of Feed