Apara Ekadashi 2024 Date: कब रखा जाएगा अपरा एकादशी का व्रत, यहां नोट करें डेट और महत्व

Apara Ekadashi 2024 Date: अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन श्री हरि की पूजा करने के साधक को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कब रखा जाएगा अपरा एकादशी का व्रत और महत्व।

Apara Ekadashi

Apara Ekadashi 2024 Date: अपरा एकादशी का व्रत हर वर्ष ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल ये व्रत 2 जून 2024 को रखा जाएगा। अपरा एकादशी का व्रत रखने से और विधिपूर्वक भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा करने से साधक को सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। अपरा एकादशी पर भगवान विष्णु के त्रिविक्रम रूप की पूजा की जाती है। एकादशी का व्रत रखने से साधक को पाप कर्मों से भी मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। आइए जानें कब रखा जाएगा अपरा एकादशी का व्रत।

Apara Ekadashi 2024 Date (अपरा एकादशी व्रत 2024 डेट 2024)वैदिक पंचांग के अनुसार इस साल ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 2 जून को सुबह 5 बजकर 24 मिनट पर होगी। वहीं इस तिथि का समापन 3 जून को मध्यरात्रि 2 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के अनुसार अपरा एकादशी का व्रत 2 जून 2024 को रविवार के दिन रखा जाएगा।

Apara Ekadashi 2024 Shubh Muhurat (अपरा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त)इस साल अपरा एकादशी का व्रत 2 जून 2024 को रविवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा के लिए सबसे शुभ मुहूर्त 2 जून की सुबह 5 बजकर 23 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 12 मिनट तक रहने वाला है।

Apara Ekadashi Paran Time 2024 (अपरा एकादशी पारण टाइम)अपरा एकादशी व्रत के पारण के लिए 3 जून को सुबह 8 बजकर 5 मिनट से लेकर 8 बजकर 23 मिनट तक का मुहूर्त शुभ रहेगा।

Apara Ekadashi Puja Vidhi (अपरा एकादशी पूजा विधि)अपरा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान के बाद साफ वस्त्र पहनें।

उसके बाद भगवान विष्णु का ध्यान करके व्रत का संकल्प लें।

फिर मंदिर में साफ चौकी पर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज

Today Chandra Grahan Time 2025: आज लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए क्या भारत में देगा दिखाई

Happy Holi 2025 Wishes in Sanskrit: होलीपर्वणि शुभमंगलम् भवतु... संस्कृत में अपनों को दें होली की बधाई, भेजें होली के संस्कृत शुभकामना संदेश, श्लोक और मंत्र

Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें 'होली खेले रघुवीरा' लिरिक्स इन हिंदी

Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी

Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..