Apara Ekadashi 2024 Upay: अपरा एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, हर पाप से मिलेगा मुक्ति
Apara Ekadashi 2024 Upay: अपरा एकादशी का व्रत इस साल 2 जून 2024 को रविवार के दिन रखा जाएगा। इस दिन कुछ उपायों को करना लाभकारी होता है। आइए जानें इस दिन के उपाय के बारे में।
Apara Ekadashi 2024
Apara Ekadashi 2024 Upay: अपरा एकादशी के दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। ये व्रत हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल ये व्रत 2 जून को रविवार के दिन रखा जाएगा। अपरा एकादशी का अचला एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। ऐसा माना जाता है कि अपरा एकादशी का व्रत रखने से प्रेत योनि से मुक्ति मिलती है और हर प्रकार के भय से भी छुटकारा मिलता है। ज्योतिष शास्त्र में अपरा एकादशी के दिन के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं। जिनको करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होगी। आइए जानें इस दिन किन उपायों को करना चाहिए।
Apara Ekadashi 2024 Upay (अपरा एकादशी व्रत उपाय)
दूध से करें अभिषेक
अपरा एकादशी के दिन भगवान विष्णु का गाय के दूध के अभिषेक करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलेगा।
लक्ष्मी जी की कृपा के लिए
लक्ष्मी जी की कृपा पाने के लिए अपरा एकादशी के दिन शाम की पूजा के बाद घर के मुख्य द्वार पार घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी का आगमन घर में होता है और उनकी कृपा साधक पर बनी रहती है।
पीपल की उपासना
अपरा एकदाशी के दिन पीपल पेड़ की पूजा जरूर करनी चाहिए। इस पेड़ में देवताओं का निवास माना जाता है। इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीया जलाएं और जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको सारे कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी।
इस मंत्र का करें जाप
अपरा एकादशी के दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें। इस मंत्र का जाप करने से आपके सारे रूके हुए काम बन जाते हैं और धन की भी प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited