Arthik Rashifal 2025: नया साल आपके आर्थिक मामलों के लिए कैसा रहेगा, जानिए किन राशियों पर पूरे साल मां लक्ष्मी मेहरबान रहेंगी
Arthik Rashifal (Finance Horoscope) 2025: ज्योतिष अनुसार नया साल मेष राशि वालों के आर्थिक मामलों के लिए शानदार रहेगा। इस साल आप आय प्राप्ति के नए स्रोत बनाएंगे। जानिए बाकी राशियों के लोगों के वित्त मामलों के लिए साल 2025 कैसा रहने वाला है।
Finance Horoscope 2025 In Hindi
Arthik Rashifal (Finance Horoscope) 2025: ज्योतिष शास्त्र अनुसार 2025 मेष राशि के लोगों के आर्थिक मामलों के लिए उत्तम रहेगा। नौकरी और बिजनेस में आपकी स्थिति मजबूत होगी। धन की कोई कमी नहीं रहेगी। वहीं वृषभ राशि वालों के लिए फरवरी से अप्रैल तक का समय बेहतर है। मिथुन राशि वालों को नौकरी में मई के बाद प्रमोशन हो सकता जिससे धन वृद्धि होगी। तुला राशि के बैंकिंग, कोचिंग, रियल स्टेट, होटल व आईटी से जुड़े लोग इस वर्ष खूब पैसा कमाएंगे। अब जानिए 2025 का आर्थिक राशिफल विस्तार से यहां।
वार्षिक राशिफल 2025 (Yearly Horoscope)
मेष आर्थिक राशिफल 2025 (Aries Finance Horoscope 2025)
2025 में आर्थिक पक्ष को लेकर 17 मार्च तक बहुत अच्छी स्थिति रहेगी लेकिन 15 जून व 28 अगस्त के बाद बिजनेस में आपकी पोजिशन बहुत बेहतर हो जाएगी। अग्रिम वर्क को लेकर विदेश यात्रा संभावित है। 16 जनव्ररी तक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है। इस वर्ष आय प्राप्ति के नए स्रोत बनाएंगे।भगवान विष्णु जी की उपासना करें। अन्न दान करते रहें। रियल स्टेट, कंस्ट्रक्शन,आईटी व बैंकिंग फील्ड के जातक जॉब व व्यवसाय में सफल रहेंगे।
वृषभ आर्थिक राशिफल 2025 (Taurus Finance Horoscope 2025)
2025 में 16 जुलाई के बाद आर्थिक पक्ष को लेकर खुश रहेंगे। शुक्र फाइनेन्स, फ़िल्म, बैंकिंग व आई टी जॉब व व्ययवसाय से सम्बद्ध जातकों को लाभ देगा। मैनेजमेंट, टीचिंग व मीडिया से सम्बद्ध बिजनेसमैन संघर्ष के बाद सफलता की प्राप्ति करेंगे। फरवरी से अप्रैल तक का समय बेहतर है। इस वर्ष बिजनेस हेतु विदेश यात्रा हो सकती है। श्री सूक्तम का प्रत्येक शुक्रवार को पाठ करें। सप्त अन्न व कम्बल का दान करते रहें।
मिथुन आर्थिक राशिफल 2025 (Gemini Finance Horoscope 2025)
2025 में आर्थिक पक्ष को लेकर 15 जनवरी के बाद का समय बहुत ही अनुकूल है। बिजनेस व जॉब से जुड़े लोग सफल रहेंगे। आर्थिक करियर को लेकर उतार चढ़ाव बना रहेगा। जॉब में मई के बाद प्रोमोशन हो सकता जिससे धन वृद्धि होगी। 16 मार्च से जूम के मध्य विदेश यात्रा सम्भव है।इकोनॉमिकल प्रोग्रेस के लिए श्री सूक्त का पाठ करें।
कर्क आर्थिक राशिफल 2025 (Cancer Finance Horoscope 2025)
2025 में बैंकिंग, कोचिंग, रियल स्टेट, होटल व आईटी बिजनेस से सम्बद्ध लोग इस वर्ष अपना करियर बेहतर करेंगे। इंडस्ट्रियल फील्ड से जुड़े लोग विदशों तक कारोबार करने में सफल रहेंगे। टीवी व फ़िल्म से सम्बद्ध लोग संघर्ष में रहेंगे। मीडिया व टीचिंग करियर के बिजनेसमैन 17 मार्च के बाद नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। सिद्धिकुंजिकास्तोत्र का पाठ करें। नित्य सूर्योपासना से शिक्षा में प्रोग्रेस होगी।
सिंह आर्थिक राशिफल 2025 (Leo Finance Horoscope 2025)
2025 आर्थिक प्रोग्रेस का वर्ष है। फरवरी, मार्च, जून व नवम्बर माह सुखद है। अपने न्यू बिजनेस करियर को लेकर उत्साहित रहेंगे। 16 जनवरी से 15 जून के मध्य का समय प्रोग्रेस का है। फ़िल्म व टीवी जगत के लिए शुभ वर्ष है। सूर्य को नियमित जल दें। प्रत्येक रविवार को श्री आदित्यह्र्दयस्तोत्र का 03 बार पाठ करें। आर्थिक तौर पर यह वर्ष बहुत ही बेहतर रहेगा। धन व जमीन क्रय करेंगे।
कन्या आर्थिक राशिफल 2025 (Cancer Finance Horoscope 2025)
व्यवसाय को लेकर यह वर्ष 2025 बहुत ही सफल व उन्नतिकारक है। 25 फरवरी तक आर्थिक स्थिति के लिए मिश्रित फलदायी वर्ष है। 16 अप्रैल के बाद रियल स्टेट, बैंकिंग, टीचिंग, आईटी व मीडिया से संबंध जातक इस वर्ष सफलता प्राप्त करने में सफल रहेंगे। बैंकिंग व्यवसायसे जुड़े जातक नवीन अवसरों की प्राप्ति करेंगे। प्रतिदिन श्री रामचरितमानस का पाठ करें। बुध के बीज मंत्र का जप करें व बुधवार को गाय को पालक खिलाएं।
तुला आर्थिक राशिफल 2025 (Libra Finance Horoscope 2025)
राशि स्वामी शुक्र बहुत धन देगा। बैंकिंग व फाइनेंसियल सेक्टर में शनि, बुध व शुक्र सफलता देंगे। अचल संम्पति के लिए फरवरी के बाद का समय अच्छा रहेगा। आईटी फील्ड से लिंक्ड बिजनेस मार्च से जुलाई के मध्य कार्य को आगे बढ़ाएंगे। श्री सूक्त का पाठ व तिल का दान श्रेयस्कर है। धन प्राप्ति के नए स्रोत से प्रेम बनाए रखें। शुक्र व शनि के बीज मंत्र का जप करें।
वृश्चिक आर्थिक राशिफल 2025 (Scorpio Finance Horoscope 2025)
2025 में बिजनेस को लेकर खुश रहेंगे। इस वर्ष मार्च के बाद का समय व्यवसाय में सुधार का है। 15 अप्रैल के बाद व्यापार में नवीन अवसरों की प्राप्ति होगी। फॉरेन में भी बिजनेसा को लेकर फरवरी तक कोई खास कार्य नहीं हो पायेगा। मार्च से सितंबर तक का समय अच्छा है। मंगल व गुरु के बीज मंत्र का जप करें।
धनु आर्थिक राशिफल 2025 (Sagittarius Finance Horoscope 2025)
2025 में आर्थिक पक्ष बहुत ही शानदार रहेगा। इस वर्ष आप मनमाफिक नए व्यवसाय में प्रवेश प्राप्त करेंगे। यह समय सफलता का है। रियल स्टेट को लेकर थोड़ा परेशान रह सकते हैं। गुरुवार का व्रत रहें व श्री रामरक्षा स्तोत्र का पाठ करें।तिल का दान करें। इस वर्ष स्वर्ण, हीरा व घर क्रय करने के संयोग बनेंगे। 26 मार्च के बाद समय शुभ है।
मकर आर्थिक राशिफल 2025 (Capricorn Finance Horoscope 2025)
2025 में आर्थिक तौर पर खुश रहेंगे। बिजनेस में प्रोग्रेस है। रियल स्टेट करियर से सम्बद्ध जातक अप्रैल के बाद विशेष प्रोग्रेस करेंगे। इस वर्ष न्यू बिजनेस वर्क बेहतर रहेगा। प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ व 07 बार हनुमान चालीसा पढ़े। धन प्राप्ति को व उसके निवेश को लेकर खुश रहेंगे।
कुंभ आर्थिक राशिफल 2025 (Aquarius Finance Horoscope 2025)
2025 में बैंकिंग मार्केटिंग व रियल स्टेट से जुड़े जातक सफल रहेंगे। शनि इस वर्ष लोहे व इंडस्ट्री से जुड़े जातकों को लाभ देंगे। विदेश तक बिजनेस का विस्तार हो पाएगा। 25 जून के बाद विशेष प्रगति है। विदेश यात्रा होगी। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का 07 बार पाठ करें। तिल व कम्बल का दान करें।
मीन आर्थिक राशिफल 2025 (Pisces Finance Horoscope 2025)
2025 में बिजनेस के दृष्टिकोण से यह वर्ष बहुत बेहतर होगा। बिजनेस के न्यू सेक्टर में सुखद परिवर्तन संभावित है। 26 फरवरी तक का समय बेहतर है, फिर 15 जून से सितंबर के मध्य प्रतियोगिता में उन्नति है। प्रतिदिन श्री विष्णुसहस्रनाम का पाठ करें। गुरुवार को चने की दाल व धार्मिक पुस्तकों का दान करें। जमीन या मकान खरीदेंगे। दान पुण्य करते रहें।
वार्षिक राशिफल 2025 राशि अनुसार (Rashifal 2025 In Hindi)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें
Tulsi Pujan Diwas 2024 Date Time, Puja vidhi LIVE: तुलसी पूजन दिवस कब है, जानिए इसकी पूजा विधि, मुहूर्त, मंत्र, कथा, आरती सबकुछ
Christmas Religious Cards, Messages and Quotes: सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है... यहां देखें क्रिसमस के धार्मिक संदेश
25 December Ko Kya Hai Hindu Ke Liye: 25 दिसंबर को हिंदुओं का कौन सा त्योहार मनाया जाता है
Christmas Religious Songs: मेरा प्रभु जन्मा, प्यारा प्रभु जन्मा...यहा देखें क्रिसमस के धार्मिक और पारंपरिक गीत
Christmas History: क्रिसमस 25 दिसंबर को ही क्यों मनाते हैं, जानिए इसका इतिहास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited