IND vs AUS World Cup 2023 Final Win Prediction: जानिए वर्ल्ड कप कौन जीतेगा इंडिया या ऑस्ट्रेलिया?
India vs Australia, IND vs AUS World Cup 2023 Final Win Astrology Prediction: इंडिया या ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा वर्ल्ड कप फाइनल? गोरखपुर के प्रख्यात ज्योतिषाार्य पंडित सुजीत जी महाराज ने कही बड़ी बात (Will India Win World Cup 2023)।
IND vs AUS World Cup 2023 Final Win Astrology Prediction (वर्ल्ड कप कौन जीतेगा): भारत देश की कुंडली वृष लग्न व कर्क राशि की है। द्वितीय मंगल, तृतीय चन्द्रमा, सूर्य, शनि व शुक्र तथा खष्ठम गुरु है। राहु लग्न व केतु सप्तम है। वर्तमान दस वर्ष से भारत सैन्य पावर व विश्व शक्ति बनकर उभर रहा है। बहुत जल्द भारत विश्व में बहुत बड़े वर्ल्ड पावर के रूप में उभर कर आएगा। भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत तेज आगे बढ़ रही है। ज्ञान, विज्ञान, आध्यात्म, योग, चिकित्सा व सैन्य शक्ति में अगले पांच वर्ष में हमारा देश सर्वश्रेष्ठ होगा (who will win the world cup 2023)। खेल का कारक ग्रह मंगल है। क्रिकेट का कारक ग्रह मंगल, सूर्य व शुक्र है। गुरु से बैटिंग व मंगल से फ़ील्डिंग तथा शनि व शुक्र से बॉलिंग लाइन का विश्लेषण कर सकते हैं।
India vs Australia World Cup 2023 Win Prediction In Hindi, (Will India Win World Cup 2023)
मैच के दिन ग्रहों का गोचर (who will win the world cup 2023)
चन्द्रमा मकर, शनि कुम्भ, राहु मीन, गुरु मेष, शुक्र-केतु कन्या, मंगल, सूर्य व बुध वृश्चिक में रहेंगे। क्रिकेट का कारक ग्रह मंगल पंचम शुभ है। सूर्य भी पंचम विजय की तरफ ले जाएगा। राहु की प्रतिकूलता के कारण कुछ फील्डिंग मिस्टेक भरतीय टीम को परेशान कर सकती है। शनि गोचर से सप्तम बहुत ही शुभ है। बॉलिंग अच्छी रहेगी।
भारत का प्रदर्शन शानदार रहेगा
बैटिंग लाइन बहुत ही बेहतर रहेगी। गुरु का गोचर मंगल की राशि मेष में है जो कि चन्द्र गोचर से कर्म भाव यानी दशम में है। दशम गुरु का गोचर बहुत ही शानदार होता है। भारतीय टीम की बैटिंग बहुत ही शानदार रहेगी। विराट कोहली का प्रदर्शन फिर बहुत शानदार रहेगा। क्रमशः पहले से पांच नम्बर तक कि बैटिंग लाइन फिर सप्तम -अष्टम क्रम के बैट्समैन बहुत बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण है भाग्य भाव। नवम भाव का स्वामी सूर्य उस दिन पंचम यानी नवम से नवम रहेगा। भाग्य बेहतर रहेगा। आस्ट्रेलिया से मुकाबला बहुत टफ होगा। कारण खष्ठम भाव। राहु का गोचर बहुत अनुकूल न होना। आस्ट्रेलिया बहुत ही मजबूत टीम है। उसका प्रदर्शन बॉलिंग में ज्यादा बेहतर हो सकता है।
ज्योतिष एक प्रायिकता है। मैथ्स में प्रायिकता की वैल्यू कभी एक नहीं होती, एक के बहुत करीब हो सकती है। भारतीय टीम का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहेगा। भारत क्रिकेट विश्व कप का विजयी हो सकता है। हम सब भी दिल से प्रार्थना करें। भारत क्रिकेट विश्व कप विजेता बनकर खेल जगत में सूर्य की भांति चमकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सुजीत जी महाराज ज्योतिष और वास्तु विज्ञान एक्सपर्ट हैं जिन्हें 20 वर्षों का ज्योतिष, तंत्र विज्ञान का अनुभव हासिल हैं। 25000 से ऊपर लेख देश के कई बड़...और देखें
मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल
मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क
Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत
Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है
वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited