इस राजयोग ने Amitabh Bachchan को बनाया बॉलीवुड का शहंशाह, चेक करें आपकी कुडली में तो नहीं?

Kahala Rajyog In Amitabh Bachchan Kundali: ज्योतिष जानकारों अनुसार इस राजयोग ने अमिताभ बच्चन को नाम-शोहरत सबकुछ दिलाया। ये बेहद दुर्लभ योगों में से एक माना जाता है। जानिए कुंडली में कब बनता है ये योग।

kahal rajyoga

Astrology: इस राजयोग ने अमिताभ बच्चन को बनाया बॉलीवुड का शहंशाह

Kahala Rajyog In Amitabh Bachchan Kundali: ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार काहल योग जिस कुंडली में बनता है उस व्यक्ति के अंदर नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी होती है। इस योग को पराक्रम से जोड़कर देखा जाता है। इस तरह का योग अधिकतर सेना और पुलिस अधिकारियों की कुंडली में पाया जाता है। ये योग व्यक्ति के जीवन में धन, समृद्धि, प्रसिद्धि और सफलता प्रदान करता है। ज्योतिष जानकारों अनुसार इस राजयोग ने ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को इतना लोकप्रिय बनाया। जानिए कुंडली में कब बनता है काहल योग और इससे क्या लाभ मिलते हैं।

क्या है काहल योग?

  • ये अत्यंत दुर्लभ योगों में से एक माना जाता है। ये तब बनता है जब चौथे भाव के स्वामी नौवें भाव के स्वामी के साथ युति करते हैं।
  • जब लग्न भाव के स्वामी या चौथे भाव में बैठे हों या अपनी ही राशि में विराजमान हों, या नौवें भाव के स्वामी की राशि में हों या उच्च राशि में विराजमान हों, कब भी काहल योग का निर्माण होता है।
  • जब कुंडली के चौथे भाव के स्वामी और कुंडली के दसवें भाव के स्वामी दृष्टि के माध्यम से जुड़े हों या इनकी आपस में युति हो रही हो तब भी काहल योग बनता है।
  • लेकिन यहां इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि योग तब बनता है जब आपका कुंभ लग्न हो। क्योंकि काहल योग कुंभ लग्न की कुंडली में ही बनता है।

अमिताभ बच्चन की कुंडली में है काहल योग

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की कुंडली कुंभ लग्न की है। ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार इनकी कुंडली में शनि देव शुक्र की राशि वृषभ में बैठे हैं। शुक्र जो नौवें भाव के स्वामी हैं वो कन्या राशि के आठवें भाव में विराजमान होकर आठवें भाव के स्वामी बुध के साथ नीचभंग राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। वहीं दसवें भाव के स्वामी मंगल शुक्र के साथ काहल योग का निर्माण कर रहे हैं।

काहल योग से मिलने वाले फायदे

  • ज्योतिष अनुसार काहल योग जिसकी कुंडली में बनता है उन्हें समाज में खूब मान-सम्मान और उच्च पद की प्राप्ति होती है।
  • ऐसे लोग किसी कंपनी के प्रमुख बन सकते हैं और इनके अंदर नेतृत्व करने की अच्छी क्षमता होती है।
  • जिनकी कुंडली में काहल योग होता है उन्हें प्रसिद्ध और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  • ये लोग अपने पेशेवर जीवन में खूब नाम कमाते हैं।
  • लेकिन ऐसे लोगों का स्वभाव काफी गुस्सैल होता है।
  • जिनकी कुंडली में ये योग होता है उनमें नेता बनने के गुण होते हैं। ये लोग दुनिया भर में शासन करते हैं।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited