Laung ke upay: लौंग के उपायों से घर की सभी परेशानी होगी दूर, सुख-समृद्धि से जीवन में आएगी खुशहाली

Laung Upay: ग्रह शांति से लेकर घर के कलह-क्लेश और आर्थिक तंगी सभी समस्याओं को दूर करने के लिए लौंग को लाभकारी माना गया है। ज्योतिष में लौंग के उपायों के बारे में बताया गया है, जिससे कई परेशानियां दूर होती हैं। यहां लौंग और कपूर के बेहद प्रभावी उपाय आपके साथ साझा करने जा रहें हैं।

Laung ke upay

परेशानियों को दूर करते हैं लौंग के चमत्कारी उपाय

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • लौंग के उपाय से दूर होते हैं राहु-केतु ग्रह दोष
  • नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के लिए कपूर और लौंग के उपाय
  • लौंग मुंह में रखकर घर से निकलने से सफल होते हैं काम

Astrology Cloves Tips Upay in Life: हर व्यक्ति की चाहत होती है कि वह सुख-समृद्धि से संपन्न जीवन को व्यतीत करें। वह निरंतर सफलता की ओर अग्रसर हो और घर-परिवार में खुशहाली बनी रहे। लेकिन जीवन में सुख-दुख के पड़ाव लगे रहते हैं। हालांकि कई बार ऐसा होता है कि परेशानियां खत्म होने का नाम ही नहीं लेती और जीवन में एक के बाद एक कई समस्याएं लगी रहती हैं। ज्योतिष में इसका कारण ग्रह दोष या नकारात्मक ऊर्जा को माना गया है। इन कारणों से जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने लिए लौंग के उपायों को असरदार माना गया है।

आमतौर पर घर की रसोई में लौंग का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही लौंग औषधीय गुणों से भरपूर होती है और कई रोग को को ठीक करने में भी लौंग का प्रयोग किया जाता है। वहीं पूजा-पाठ और हवन इत्यादि में भी लौंग का प्रयोग होता है। माना जाता है कि इससे देवी-देवता प्रसन्न होते हैं। लेकिन नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने और कई समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए भी लौंग का विशेष महत्व होता है। मनोवांछित फल की प्राप्ति, घर की सुख-समृद्धि, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और तरक्की पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में लौंग के चमत्कारी टोटके व उपायों के बारे में बताया गया है।

लौंग के चमत्कारी टोटके

लौंग से दूर करें राहु-केतु दोष

ज्योतिष के अनुसार, घर पर या कुंडली में राहु-केतु का दोष होने से खुशहाली के मार्ग बंद हो जाते हैं। इससे व्यक्ति के जीवन में कई समस्याएं बनी रहती हैं। इसके लिए लौंग के टोटके को असरदार माना गया है, जिससे कि राहु-केतु के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके लिए आप प्रत्येक शनिवार के दिन लौंग का दान करेंने। इससे राहु केतु का दोष खत्म होता है।

कार्य में सफलता पाने के लिए

कई बार ऐसा होता है कि किसी कार्य में सफलता हासिल नहीं होती। आप चाहे कितनी भी मेहनत क्यों न क लें आपको निराशा ही हाथ लगती है। ऐसी स्थिति में आप, यदि किसी कार्य के लिए घर से बाहर निकलें तो अपने मुंह में दो लौंग रखकर निकलें। साथ कार्य में सफलता के लिए अपने ईष्टदेव का ध्यान भी करें। इससे आपको संबंधित कार्य में जरूर सफलता मिलेगी।

कलह-क्लेश दूर करने के लिए

घर-परिवार में हमेशा ही लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो इसके लिए आप एक चांदी की कटोरी में कपूर डालकर 2-4 लौंग जला दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी और आपसी रिश्तों में मजबूती आएगी।

Visa Hanuman Temple: इस मंदिर में हनुमान जी भक्तों को कराते हैं विदेश की सैर, हवाई जहाज चढ़ाते ही मिल जाता है वीजा

आर्थिक तंगी से मुक्ति के लिए

पैसों की समस्या से परेशान हैं और खूब कमाकर भी पैसे नहीं बचा पा रहे हैं तो मां लक्ष्मी को गुलाब के फूल और दो लौंग अर्पित करें। इसके साथ ही एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों को बांधकर पोटली बना लें और इसे तिजोरी या फिर पैसे रखने के स्थान पर रखें। इससे धन आवक में वृद्धि होगी।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited