Astro Tips: काजल का करें दान, राहु-केतु के नकारात्मक प्रभाव के साथ दूर होंगी समस्याएं
काजल का इस्तेमाल कई कार्यों में किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि काजल के उपाय से आपकी कई समस्या दूर हो सकती है। साथ ही इससे कुंडली में राहु-केतु जैसे ग्रह दोष भी दूर होते हैं।
काजल का दान करने से दूर होंगी राहु केतु की समस्या
- काजल के उपाय से दूर होते हैं शनि, राहु-केतु ग्रह दोष
- बुरे नजर से बचाने के लिए बच्चे के कान के पीछे लगाएं काजल
- नौकरी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए कारगर है काजल के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काजल से जुड़े उपायों से कुंडली में शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों के दोष दूर होते हैं। जानते हैं काजल के उपाय और काजल दान करने से जुड़े लाभों के बारे में।
काजल दान करने के लाभ
ज्योतिष शास्त्र में बताया हया है कि काजल लगाने से व्यक्ति पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव नहीं पड़ता है। ज्योतिष के अनुसार, राहु ग्रह का संबंध नकारात्मकता से होता है। जिन लोगों की कुंडली में राहु ग्रह कमजोर या अशुभ होते हैं उन्हें काजल का दान जरूर करना चाहिए।
नौकरी-व्यवसाय से जुड़ी समस्या के लिए
नौकरी-व्यापार में लगातार किसी न किसी कारण समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो इसके लिए शनिवार के दिन किसी खाली जगह पर काजल के एक डिब्बी को जमीन में दबा दें। इससे नौकरी-व्यवसाय में आ रही बाधाएं दूर होता है।
शनि,राहु-केतु दोष के लिए
कुंडली में शनि और राहु-केतु ग्रह के बुरे प्रभाव को दूर करने के लिए काजल का उपाय बहुत प्रभावी माना जाता है। जिन लोगों की कुंडली में इन ग्रहों के दोष होते हैं उन्हें आंखों में काजल लगाकर सोना चाहिए। लड़के यदि हफ्ते में एक बार भी इस उपाय को करेंगे तो उन्हें शनि, राहु और केतु ग्रह से शुभ फलों की प्राप्ति होगी।
नजरदोष दूर करने के लिए
लाल किताब के अनुसार छोटे बच्चों को अक्सर नजर लग जाती है। इसके लिए लोग उन्हें काला टीका माथे पर लगा देते हैं, लेकिन इसे सही नहीं माना जाता है। बच्चों को नजरदोष से बचाने के लिए काला टीका ऐसी जगह पर लगाना चाहिए जो आसानी से सबकी नजरों में न आए। आप बच्चे के कान के पीछे काला टीका लगा सकते हैं।
डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited