Astrology Tips: इन राशियों पर होती है मंगल ग्रह की विशेष कृपा, कुंडली में मजबूत करने के लिए करें ये रुद्राक्ष धारण
Astrology Tips In Hindi: (किन राशियों पर मंगल ग्रह होते हैं मेहरबान) वैदिक ज्योतिष के अनुसार, हर राशि का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है। आज हम बात करेंगे मंगल ग्रह के बारे में, तो चलिए जानते हैं मंगल ग्रह किस राशि के स्वामी हैं और वह किन राशियों पर सबसे ज्यादा मेहरबान रहते हैं। क्या आप भी हैं इन राशियों में शामिल, जानने के लिए यहां पढ़ें पूरी आर्टिकल।
Astrology Tips: इन राशियों पर होती है मंगल ग्रह की विशेष कृपा
वैदिक ज्योतिष के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली के प्रत्येक भाव में कोई न कोई स्वामी ग्रह जरूर होता है, जो भाग्य का कारक माना जाता है। इसी क्रम में बता दें, कुछ राशियां ऐसी भी हैं, जिनपर मंगल ग्रह सदैव मेहरबान रहते हैं। तो चलिए जानते हैं वो कौन-कौन सी ऐसी राशियां हैं जिनपर स्वयं मंगल देव की कृपा होती है।
किन राशियों पर मंगल ग्रह रहते हैं मेहरबान
कर्क राशि: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह को कर्क राशि के करियर भाव का स्वामी ग्रह माना गया है। यही कारण है कि कर्क राशि वालों को हर क्षेत्र में और कम मेहनत में ही सफलता मिल जाती है। इसके अलावा, कर्क राशि के जातकों को नौकरी और व्यापार में भी मंगल ग्रह का भरपूर आशीर्वाद मिलता है।
कुंभ राशि: वैदिक ज्योतिष के मुताबिक, कुंभ राशि के स्वामी ग्रह मंगल देव माने जाते हैं। वहीं, मंगल ग्रह को ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक माना जाता है। इसी वजह से कर्क राशि हर कार्य को बड़े उत्साह के साथ करते हैं और वे हर क्षेत्र में कामयाब भी होते हैं। इसी तरह मंगल ग्रह कर्क राशि के जातकों पर हमेशा मेहरबान होते हैं।
मंगल को मजबूत करने के लिए धारण करें ये रुद्राक्ष
अगर आपकी कुंडली में मंगल ग्रह कमजोर पड़ रहे हैं तो आप 3 मुखी रुद्राक्ष धारण कर सकते हैं। ऐसा करने से मंगल देव प्रसन्न होते हैं और जातकों को हर मुसीबत से बाहर निकालते हैं। इसके अलावा आप किसी विद्वान ज्योतिष की सलाह से मूंगा रत्न भी धारण कर सकते हैं। मंगल देव की आई कृपा पाने के लिए आपको मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा और लाल वस्त्र पहनने चाहिए। ऐसा करने से मंगल महाराज बेहद खुश होते हैं और अपार कृपा बरसाते हैं।
कमजोर मंगल को इन उपायों से बनाएं मजबूत
मंगल ग्रह को मजबूत बनाने के लिए जातकों को हमेशा अपने कार्यों में ऊर्जा दिखाना चाहिए। हर काम को जोश और उत्साह के साथ पूरा करना चाहिए। यदि आपकी आदत काम को इग्नोर करने की है तो इसे ठीक करलें, क्योंकि ऐसे मंगल कमजोर होता है। इसके अलावा अपने से बड़ों का हमेशा लिहाज करें। अगर आप व्यापार भी करते हैं, तो अपने ग्राहकों का सम्मान करें। ऐसा करने से मंगल महाराज काफी प्रसन्न होते हैं और कुंडली में कमजोर मंगल अपने आप मज़बूत हो जाते हैं। इसके अलावा गुस्सा आदि करने से भी आपको बचना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited