Five Rupees Coin Upay: पांच रुपये के सिक्के से बदल सकती है आपकी किस्मत, जानें चमत्कारी टोटके

खूब मेहनत करने के बावजूद भी बचत नहीं हो रही है और घर पर पैसों का अभाव बना रहता है तो 5 रुपये के सिक्के से जुड़ा उपाय आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। 5 रुपये के सिक्के के इन चमत्कारिक उपाय से आपकी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

5 रुपये के सिक्के से पैसे से जुड़ी परेशानी होगी दूर, करें ये उपाय

मुख्य बातें
  • पांच रुपये के सिक्के से टोटके से आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
  • पर्स में लाल कपड़े में लपेटकर रखें 5 रुपये का सिक्का
  • कर्ज मुक्ति के लिए कलश में 5 रुपये का सिक्का रखकर नियमित करें पूजा

Astrology Tips For five Rupees Coin Upay: हर व्यक्ति चाहता है कि उसका घर धन-धान्य से भरा रहे और घर पर सुख-समृद्धि बनी रहे। इसके लिए वह दिन-रात खूब मेहनत भी करता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि खूब मेहनत करने के बावजूद भी घर पर पैसों का अभाव बना रहता है। इससे व्यक्ति और घर का पूरा माहौल तनावग्रस्त हो जाता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर पर पैसों की कमी ना हो और जेब कभी खाली ना रहे तो 5 रुपये के सिक्के से जुड़ा यह चमत्कारी उपाय जरूर करें। 5 रुपये के सिक्के से आपकी किस्मत बदल सकती है। जानते हैं 5 रुपये के सिक्के से जुड़े इन आसान टोटके या उपायों के बारे में।

5 रुपये इन चमत्कारी टोटके से दूर होगी आर्थिक तंगी

इस उपाय से खाली नहीं रहेगा पर्स

5 रुपये के सिक्‍के के ऊपर सिंदूर से अपने नाम का पहला अक्षर लिखें और इसे पूरी रात किसी टंकी के ऊपर छत पर रख दें। इस बात का ध्यान रखें कि जिस तरफ आपके नाम का अक्षर लिखा हुआ है वह ऊपर की ओर होना चाहिए। सिक्के को पूरे रात ऐसे ही रहने दें और अगली सुबह सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर अपने पर्स में रख दें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्‍मी की कृपा प्राप्त होती है और पर्स कभी खाली नहीं रहता है।

End Of Feed