August Ekadashi 2024: अगस्त के महीने में कब- कब रखा जाएगा एकादशी व्रत, जानिए सही तिथि और महत्व
August Ekadashi 2024 Date: हर महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है। एक एकादशी व्रत कृष्ण पक्ष और दूसरा एकादशी व्रत शुक्ल पक्ष में रखा जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं अगस्त के महीने में एकादशी का व्रत कब- कब रखा जाएगा।
August Ekadashi 2024 Date
August Ekadashi 2024 Date: हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है। एकादशी व्रत को सबसे उत्तम व्रत में से एक माना जाता है। एकादशी व्रत के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा की जाती है। एकादशी का व्रत रखने से और भगवान विष्णु की पूजा करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है और घर में भी सुख, शांति बनी रहती है। अगस्त के महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाएगा। एक एकादशी व्रत पुत्रदा एकादशी और दूसरी अजा एकादशी का रखा जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगस्त के महीने में दोनों एकादशी का व्रत कौन सी तारीख को रखा जाएगा।
August Ekadashi 2024 Date (अगस्त एकादशी 2024 डेट)
पुत्रदा एकादशी डेट 2024 (Putrada Ekadashi )पुत्रदा एकादशी का व्रत हर साल सावन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल पुत्रदा एकादशी का व्रत 16 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस दिन का व्रत रखने से साधक की सारी मनोकामना पूरी होती है।
पुत्रदा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Putrada Ekadashi Shubh Muhurat 2024)सावन पुत्रदा एकादशी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त को सुबह सुबह 10:26 बजे से होगी। वहीं इस तिथि का समापन 16 अगस्त को सुबह 9:39 बजे होगा। ऐसे में ये व्रत 16 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त पूरे दिन रहेगा।
अजा एकादशी कब है (Aja Ekadashi 2024 Date)
अजा एकादशी का व्रत भादो माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के दिन रखा जाता है। इस साल अजा एकादशी का व्रत 29 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से सुख, समृद्धि आती है।
अजा एकादशी 2024 शुभ मुहूर्त (Aja Ekadashi 2024 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल भादो माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 29 अगस्त की सुबह 01:18 बजे होगी। वहीं इस तिथि का समापन 30 अगस्त को सुबह 1 बजकर 30 मिनट पर होगा। इस व्रत का पारण 30 अगस्त को सुबह 08:44 बजे से 11:12 मिनट पर किया जाएगा।
एकादशी महत्व (August Ekadashi Importance)
सनातन धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व है। अगस्त के महीने में दो एकादशी का व्रत रखा जाता है। एक एकादशी व्रत पुत्रदा और दूसरा अजा एकादशी का व्रत रखा जाता है। पुत्रदा एकादशी का व्रत रखने से और विष्णु भगवान की पूजा करने से जन्म मरण के बंधन से मुक्ति मिल जाती है और साधक को अंत समय में मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही अजा एकादशी के दिन भगवान विष्णु के ऋषिकेश रूप की पूजा की जाती है। इस दिन का व्रत रखने से अश्वमेध यज्ञ करने के जितना फल की प्राप्ति होती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
जयंती झा author
बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हु...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited