Narmada Jayanti 2023: नर्मदा जयंती 28 जनवरी को, जानें शुभ मुहूर्त और नर्मदा स्‍नान का महत्व

Narmada Jayanti 2023: माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हर साल नर्मदा जयंती के तौर पर मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां नर्मदा का अवतर हुआ था। इस दिन नर्मदा जयंती 28 जनवरी को पड़ रही है। आईये जानते हैं नर्मदा जयंती पूजा का शुभ मुहूर्त और नर्मदा स्‍नान का महत्व।

Narmada Jayanti
मुख्य बातें
  • सप्तमी तिथि को मनाया जाता है नर्मदा जयंती
  • मां नर्मदा को माना जाता है मोक्षदायिनी
  • इस साल दिन में दो बार स्‍नान का शुभ मुहूर्त

Narmada Jayanti 2023: हिंदू धर्म में नदियों को जीवनदायी मानने के साथ मां का दर्जा दिया गया है। देश में गंगा, यमुना, सरस्‍वती, नर्मदा, सरयू नदी और गोदावरी आदि पवित्र नदियों की पूजा की जाती है। गंगा माता की तरह नर्मदा देवी का भी हर साल पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को पूरे देश में नर्मदा जयंती मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन मां नर्मदा का अवतर हुआ था। नर्मदा जयंती का खासतौर पर मध्‍यप्रदेश, गुजरात और महाराष्‍ट्र में बहुत धूम रहता है। यहां पर नदी के किराने विभिन्‍न घाटों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

मां नर्मदा को पुराणों में रेवा के नाम से भी जाना जाता है। धार्मिक ग्रंथों में बताया गया है कि, जितना पुण्‍य गंगा स्नान करने से मिलता है, उतना ही पुण्‍य नर्मदा में स्नान करने से भी मिलता है। नर्मदा नदी का उद्गम मध्‍य प्रदेश के अमरकंटक से होता है और ये गुजरात व महाराष्ट्र में होकर बहती है। आइए जानते हैं नर्मदा जयंती इस साल कब है और पूजा के लिए शुभ मुहूर्त क्‍या है।

संबंधित खबरें
End Of Feed