Ayodhya Deepotsav 2024 Live: घर बैठे यहां देखें अयोध्या दीपोत्‍सव की लाइव स्ट्रीमिंग

Ayodhya Ram Mandir Deepotsav 2024 live streaming: राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है। ऐसे में हर कोई अयोध्या की दिवाली को लेकर काफी उत्साहित है। मंदिर ट्रस्‍ट के मुताबिक मंदिर में 30 और 31 अक्‍टूबर को करीब 25 लाख दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे।

Ayodhya Deepotsav Live

Ayodhya Ram Mandir Deepotsav 2024 live streaming: अयोध्या मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद की ये पहली दिवाली है। इसलिए भगवान राम की नगरी में ये त्योहार पूरी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। मंदिर को कई प्रकार के फूलों, रंग-बिरंगी लाइटों और रंगोली से सजाया गया है। इस मौके पर रामलला का श्रृंगार भी बेहद खास तरीके से किया जाएगा। रामकथा पार्क में भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में सरयू नदी के तट पर विशेष 'आरती' की जाएगी। राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, चौधरी चरण सिंह घाट पर 28 लाख दीयों को संयोजित किया गया है और इनमें से 25 लाख प्रज्ज्वलित दीयों का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी चल रही है। यहां आप अयोध्या के दीपोत्सव की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

Ayodhya Deepotsav Live

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed