Ayodhya Ram Mandir Prasad Booking: घर बैठे फ्री में मिलेगा अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद? जानें कैसे करें बुक
Ayodhya Ram Mandir Prasad Online Booking Link: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में कई कंपनियां अयोध्या राम मंदिर का प्रसाद फ्री में घर-घर पहुंचाने का दावा कर रही हैं। जानिए क्या है इसकी सच्चाई।
khadi organic ram mandir prasad free delivery
Free
कुछ दिनों पहले ही खादी ऑर्गेनिक नाम की एक वेबसाइट ने अयोध्या राम मंदिर प्रसाद की फ्री में डिलीवरी करने का ऐलान किया था। जिसके चलते भारी संख्या में लोगों ने इस वेबसाइट पर जाकर अपने लिए प्रसाद बुक भी कर दिया। लेकिन क्या वाकई प्राण प्रतिष्ठा के दिन का प्रसाद घर बैठे मिलेगा? क्या 'श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र' ने प्रसाद को लेकर इन कंपनियों से कोई बातचीत की है? तो आपको बता दें कि ये सभी दावे झूठे हैं क्योंकि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की तरफ से प्रसाद के वितरण को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है।
जानकारी अनुसार श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ कंपनियों का किसी तरह का कोई समझौता नहीं हुआ है। ना ही ट्रस्ट के ऑफिशियल एक्स हैंडल पर इस तरह की कोई सूचना दी गई है। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए इस तरह के दावों से सावधान रहने को कहा है। उन्होंने लिखा है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने किसी को भी इन कामों के लिए अधिकृत नहीं किया है। इसलिए किसी के झांसे में ना आएं। इन वेबसाइट्स को इस तरह के झूठे विज्ञापनों को अविलंब हटाना चाहिए अन्यथा हम कानूनी कार्यवाही के लिए विवश होंगे।
वेबसाइट्स ने दी सफाई
प्रसाद डिलीवर करने का दावा करने वाली खादी ऑर्गेनिक वेबसाइट्स की तरफ से भी मामले पर सफाई दी गई है। वेबसाइट्स ने स्वीकार किया है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र से उनका किसी तरह का कोई लिंक नहीं है। इसके अलावा प्रसाद डिलीवर करने वाला विज्ञापन भी वेबसाइट द्वारा हटा दिया गया है।
khadi organic
बता दें 22 जनवरी 2024 को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दौरान देश के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। 23 जनवरी से राम मंदिर आम जनता के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited