Ayodhya Ram Mandir Photos: एक क्लिक में देखें- अयोध्या राम मंदिर की खूबसूरत और अद्भुत तस्वीरें

Ayodhya Ram Mandir Photos Hd: अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन से पहले मंदिर से जुड़ी कई तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि मंदिर भक्तों की कल्पना के अनुसार, दिव्य और भव्य होगा।

Shri Ram Mandir Image

Ayodhya Ram Mandir Photos Hd: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। हर कोई अयोध्या राम मंदिर की एक झलक पाने के लिए लालायित रहता है। इसलिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट भी समय-समय पर मंदिर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करता रहता है। ट्रस्ट द्वारा जारी की गई फोटो में इस मंदिर की शोभा निहारते ही बनती है।

अयोध्या राम मंदिर गर्भगृह से लेकर भूतल तक लगभग तैयार हो चुका है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर का उद्घाटन करेंगे और साथ ही मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी की जाएगी। बता दें अयोध्या में बन रहा राम मंदिर पारंपरिक नागर शैली में बनाया गया है। मुख्य गर्भगृह में श्रीराम लला की मूर्ति होगी और इसकी पहली मंजिल पर श्री राम दरबार होगा।

उद्घाटन से पहले राम मंदिर में लग रहे सोने के दरवाजे की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसपर खूबसूरत नक्काशी की गई है। जानकारी के अनुसार यह दरवाजा 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है।

End Of Feed