22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होगी रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा, जानिए क्या रहेगा मुहूर्त

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Date: अयोध्या में रामलला की मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के लिए 22 जनवरी 2024 का दिन चुना गया है। इस दिन मृगशीर्ष नक्षत्र रहेगा जो अपने आप में बहुत खास माना जाता है। जानिए 22 जनवरी को ग्रह-नक्षत्रों का क्या शुभ संयोग बन रहा है।

Ayodhya Pran Pratishtha Date

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Date in 2024: 22 जनवरी, 2024 को भगवान श्री रामजन्मभूमि अयोध्या में रामलला मूर्ति की मुख्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा लेकिन उससे पहले ही कई तरीके के पूजा-पाठ और अनुष्ठान शुरू हो जाएंगे। 15 जनवरी को रामलला के विग्रह को गर्भगृह में स्थापित किया जाएगा। सूर्य उस समय मकर राशि में होंगे।प्राण प्रतिष्ठा के पहले विग्रह का अधिवास होता है। 16 जनवरी से विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान भी शुरू हो जाएगा, जो कि प्राण प्रतिष्ठा का पहला कार्यक्रम है। फिर 17 जनवरी को रामलला के विग्रह को नगर भ्रमण के लिए निकाला जाएगा। इसके बाद 18 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी और 19 जनवरी को यज्ञ अग्नि की स्थापना की जाएगी। 20 जनवरी को गर्भगृह को 81 कलश सरयू जल से धोने के बाद वास्तु की पूजा होगी। 21 जनवरी को रामलला को तीर्थों के 125 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। आखिर में 22 जनवरी को मध्यान्ह मृगशिरा नक्षत्र में भगवान रामलला मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा होगी।

प्राण प्रतिष्ठा के लिए मुहूर्त

22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त होगा, जिसमें रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित गणेश्वर शास्त्री द्रविड़ ने ये मुहूर्त चुना है। ये शुभ मुहूर्त का यह क्षण 84 सेकंड का मात्र होगा जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा।

End Of Feed