Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में कौन-कौन सी मूर्तियां रखी गई हैं, कहां माता सीता के दर्शन नहीं होंगे
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मंदिर की गृभग्रह में माता सीता नहीं विराजमान होंगी। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे कारण।
Ayodhya Ram Mandir
राम मंदिर में कौन- कौन सी मूर्ति होगी स्थापितरामलला मंदिर में आईं श्री रामजी की तीन मूर्तियां। इनमें से दो मूर्तियां दक्षिणी मूर्तिकारों द्वारा काले पत्थर से तथा एक मूर्ति संगमरमर पत्थर से निर्मित है। इस मूर्ति का निर्माण राजस्थान के एक मूर्तिकार ने किया था। ये तीनों मूर्तियां मंदिर के तीनों हिस्सों में बने मंदिरों में स्थापित हैं। हालांकि, गर्भगृह में कौन सी मूर्ति स्थापित की जाएगी इसका निर्णय काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री 22 जनवरी को प्रतिष्ठा दिवस पर लेंगे। मंदिर परिसर में कई अन्य मंदिर भी होंगे, जिनमें तीनों भाइयों श्री रामजी का मंदिर भी शामिल है। इसके अलावा इस मंदिर में 13 और मंदिर होंगे। यहां भगवान सूर्य, भगवान शिव, माता सीता, गणपति जी, जटायु, हनुमान जी, ऋषि वाल्मिकी, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, शबरी, निषाद राजा और देवी अहिल्या के मंदिर भी होंगे। हालांकि इन मंदिरों का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।
कहां होंगे माता सीता के दर्शनअयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर में युवा श्री राम जी की मूर्ति नहीं बल्कि श्री राम की पांच वर्ष की आयु की मूर्ति होगी। इस उम्र में श्री रामजी का विवाह देवी सीता से नहीं हुआ था। इसलिए मंदिर के गर्भगृह में देवी सीता श्री राम के साथ मौजूद नहीं हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सीता माता मंदिर परिसर में कहीं नहीं दिखती हैं। राम दरबार में राम के साथ- साथ सीता माता और लक्ष्मण संग हनुमान जी भी नजर आएंगे। रामलला मंदिर के अलावा आप अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर रामजी मंदिरों के दर्शन करेंगे जहां आप देवी सीता के दर्शन का आनंद ले सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Vivah Panchami 2024 Date: कब है विवाह पंचमी? नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व
17 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष महीने की द्वितीया तिथि का पंचांग, जानें अभिजीत मुहूर्त और राहुकाल समय क्या रहेगा
Sun Transit In Scorpio On Vrishchika Sankranti 2024: सूर्य के वृश्चिक राशि में प्रवेश से सोने सी चमक उठेगी इन 5 राशियों की किस्मत तो इन्हें मिल सकता है धोखा
Shani Margi 2024: मार्गी शनि की इन तीन राशियों पर टेढ़ी नजर, बड़ी दुर्घटना के बन रहे योग, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Vivah Muhurat 2025: अगले साल कब-कब बजेगी शहनाई? जानिए विवाह मुहूर्त 2025 की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited