Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर में कौन-कौन सी मूर्तियां रखी गई हैं, कहां माता सीता के दर्शन नहीं होंगे

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। 22 जनवरी 2024 को मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस मंदिर की गृभग्रह में माता सीता नहीं विराजमान होंगी। आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे कारण।

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir

Ayodhya Ram Mandir: 700 एकड़ क्षेत्र में बना भव्य राम मंदिर बहुत समय से सुर्खियों में बना हुआ है। अयोध्या का यह मंदिर 500 वर्षों की युद्ध विजय, धार्मिक मान्यताओं, पौराणिक मान्यताओं और भगवान राम की जन्मभूमि से जुड़ा है। मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और इसके उद्घाटन की तैयारी चल रही है। उद्घाटन की तारीख 22 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। 22 जनवरी, 2024 का स्वर्णिम दिन इतिहास में दर्ज किया जाएगा। सनातन भक्तों के लिए राम मंदिर का भव्य उद्घाटन एक भव्य उत्सव की तरह है। रामलाल के मंदिर के गृभग्रह में माता सीता की प्रतिमा स्थापित नहीं होगी। आइए जानते हैं राम मंदिर में कौन- कौन सी मूर्ति के होंगे दर्शन।

राम मंदिर में कौन- कौन सी मूर्ति होगी स्थापितरामलला मंदिर में आईं श्री रामजी की तीन मूर्तियां। इनमें से दो मूर्तियां दक्षिणी मूर्तिकारों द्वारा काले पत्थर से तथा एक मूर्ति संगमरमर पत्थर से निर्मित है। इस मूर्ति का निर्माण राजस्थान के एक मूर्तिकार ने किया था। ये तीनों मूर्तियां मंदिर के तीनों हिस्सों में बने मंदिरों में स्थापित हैं। हालांकि, गर्भगृह में कौन सी मूर्ति स्थापित की जाएगी इसका निर्णय काशी के आचार्य गणेश्वर शास्त्री 22 जनवरी को प्रतिष्ठा दिवस पर लेंगे। मंदिर परिसर में कई अन्य मंदिर भी होंगे, जिनमें तीनों भाइयों श्री रामजी का मंदिर भी शामिल है। इसके अलावा इस मंदिर में 13 और मंदिर होंगे। यहां भगवान सूर्य, भगवान शिव, माता सीता, गणपति जी, जटायु, हनुमान जी, ऋषि वाल्मिकी, वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, शबरी, निषाद राजा और देवी अहिल्या के मंदिर भी होंगे। हालांकि इन मंदिरों का निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन ये जल्द ही बनकर तैयार हो जाएंगे।

कहां होंगे माता सीता के दर्शनअयोध्या में बनने वाले श्री राम मंदिर में युवा श्री राम जी की मूर्ति नहीं बल्कि श्री राम की पांच वर्ष की आयु की मूर्ति होगी। इस उम्र में श्री रामजी का विवाह देवी सीता से नहीं हुआ था। इसलिए मंदिर के गर्भगृह में देवी सीता श्री राम के साथ मौजूद नहीं हैं। हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि सीता माता मंदिर परिसर में कहीं नहीं दिखती हैं। राम दरबार में राम के साथ- साथ सीता माता और लक्ष्मण संग हनुमान जी भी नजर आएंगे। रामलला मंदिर के अलावा आप अयोध्या में विभिन्न स्थानों पर रामजी मंदिरों के दर्शन करेंगे जहां आप देवी सीता के दर्शन का आनंद ले सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited