होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Ayudha Puja 2024 Date And Time: आयुध पूजा कब है 12 या 13 अक्टूबर? नोट कर लें सही तारीख और समय

Ayudha Puja 2024 Date And Time: आयुध पूजा का पर्व आश्विन शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को यानि दशहरा के दिन मनाया जाता है। इस दिन लोग शुभ मुहूर्त में अपने शस्त्रों और काम में प्रयोग होने वाले उपकरणों की पूजा करते हैं। जानिए इस साल आयुध पूजा कब है।

ayudh puja 2024ayudh puja 2024ayudh puja 2024

Ayudha Puja 2024 Date And Time

Ayudha Puja 2024 Date And Time: आयुध पूजा का त्योहार नवरात्रि के दसवें दिन मनाया जाता है। दक्षिण भारत के लोग इस दिन विश्वकर्मा पूजा के समान ही अपने उपकरणों और शस्त्रों की पूजा करते हैं। ऐतिहासिक रूप से आयुध पूजा के दिन आयुध यानि हथियारों की पूजा का ही प्रचलन था लेकिन समय के साथ-साथ इस अवसर पर सभी प्रकार के यन्त्रों की पूजा किए जाने लगी। कई लोग इस दिन अपने वाहनों की पूजा भी करते हैं। चलिए आपको बताते हैं इस साल आयुध पूजा कब है।

आयुध पूजा 2024 तिथि व मुहूर्त (Ayudh Puja 2024 Date And Time)

आयुध पूजा 12 अक्टूबर दिन शनिवार को है। इस सालआयुध पूजा का मुहूर्त दोपहर 02:03 से 02:49 बजे तक रहेगा।

आयुध पूजा कहां होती है (Ayudh Puja Kha Hoti Hai)

आयुध पूजा मुख्य रूप से कर्नाटक, तमिल नाडु, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत अन्य दक्षिण भारतीय क्षेत्रों में होती है।

End Of Feed