Dream Interpretation: आते हैं अक्सर डरावने सपने तो कहीं आप कर तो नहीं रहे ये बड़ी भूल

Dream Interpretation: सपनों की दुनिया झूठी नहीं बल्कि सत्य होती है। हर स्वप्न दर्शन का अपना अलग प्रभाव होता है। गलत दिशा में पैर और सिर करके सोने से डरावने स्वप्न आते हैं और भविष्य को लेकर गलत संकेत मिल सकता है। कई बार ये सपने व्यक्ति के भावी जीवन की सटिक भविष्यवाणी करते हैं।

गलत दिशा में सोने से आते हैं डरावने सपने।

मुख्य बातें
  • सोने की दिशा तय करती है स्वप्न का आना
  • गलत दिशा में सोने से आते हैं डरावने सपने
  • सपने करते हैं भावी जीवन की सटिक भविष्यवाणी

Dream Interpretation: रात की मीठी गहरी नींद, विशेषकर सर्दियों में रजाई की गर्माहट की नींद, सच कहें तो हर किसी को नींद से एक खास लगाव होता है। आखिर हो भी क्यों न, नींद में जहां हम हर तरह के तनाव और थकान से मुक्त होते हैं, वहीं सपनों की रंगीन दुनिया में खो भी जाते हैं। सपनों की वाे दुनिया जहां हम बहुत सी उन चीजों को भी पा लेते हैं जिन्हें जागते हुए पाना दूर की कौड़ी होता है लेकिन सपनों की ये ही दुनिया रातों की नींद भी उड़ा देती है।

अक्सर रात में चाैंक कर उठ जाना या खुद को मरता हुआ देखना, किसी अपने के साथ अनहोनी होते देखना, भयानक जगह, डरावने चेहरे और भी न जाने क्या−क्या हम बहुत बार सपने में देख लेते हैं। कुछ लोगों के साथ सपने में इस तरह के दृश्यों को देखना राेज की ही बात हो जाती है। लोग सपने के नाम से भी डरते हैं। इन सब में आखिर दोष किसका है? सपनों का या सपने देखने वाले का? आइये इस सवाल की तह पर जाकर ढूंढते हैं सही हल।

End Of Feed