Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल आज, जानें पूजा विधि स्टेप बाय स्टेप यहां
Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल भगवान हनुमान जी को समर्पित है। इस दिन बजरंगबली को नारंगी रंग का सिंदूर चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है। यहां जानिए बड़ा मंगल की आसान पूजा विधि।
Bada Mangal 2023 Puja Vidhi: बड़ा मंगल पूजा विधि यहां जानें
Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। 16 मई को दूसरा बड़ा मंगल है। इस दिन हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व होता है। कहते हैं जो व्यक्ति ज्येष्ठ महीने के मंगलवार में व्रत रख विधि विधान हनुमान जी की पूजा-अर्चना करता है उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं। बड़ा मंगल पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ अत्यंत फलदायी माना जाता है। जानिए बड़ा मंगल की पूजा विधि और उपाय।संबंधित खबरें
बड़ा मंगल 2023 पूजा विधि (Bada Mangal 2023 Puja Vidhi)
- सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लाल वस्त्र धारण करें।
- फिर व्रत का संकल्प लें।
- इसके बाद ईशान कोण में एक चौकी पर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित करें।
- फिर हनुमान जी को लाल पुष्प और लाल फल अर्पित करें।
- उन्हें पान का बीड़ा, केवड़ा, इत्र, बूंदी आदि चढ़ाएं।
- इसके बाद हनुमान जी के मंत्रों का जाप करें।
- हनुमान चालीसा पढ़ें।
- हनुमान जी को भोग लगाकर उनकी आरती उतारें।
- इस दिन गुड़, जल, अन्न आदि का दान भी जरूर करें।
- फिर हनुमान मंदिर जाकर उन्हें नारंगी सिंदूर चढ़ाएं।
बड़ा मंगल का महत्व (Bada Mangal Mahatva)
ज्येष्ठ माह के मंगलवार में हनुमान जी के वृद्ध स्वरूप की पूजा की जाती है। कहते हैं इसी महीने में हनुमान जी पहली बार श्री राम भगवान से मिले थे। इसलिए ज्येष्ठ मास के मंगलवार का विशेष महत्व माना जाता है। ये भी मान्यता है कि इसी महीने में हनुमान जी ने भीम का घमंड तोड़ा था। कहते हैं बड़ा मंगलवार पर जो व्यक्ति सच्चे मन से हनुमान जी की भक्ति करता है उसे जीवन में सफलता मिलती है। साथ ही श्री राम जी की भी कृपा बरसती है।संबंधित खबरें
बड़ा मंगल के उपाय (Bada Mangal Ke Upay)
अगर नौकरी और व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो बड़े मंगल का व्रत रखें और इस दिन हनुमानजी को मीठा पान, केवड़े का इत्र, गुलाब की माला जरूर अर्पित करें। इसके साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करें। मान्यता है इस उपाय को करने से करियर में तरक्की के रास्ते खुलने लगेंगे। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
लवीना शर्मा author
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited