Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल की पूजा विधि स्टेप बाय स्टेप यहां जानें

Bada Mangal 2023: बड़ा मंगल हनुमान जी के भक्तों के लिए बेहद खास होता है। कहते हैं ज्येष्ठ महीने में आने वाले बड़ा मंगलवार (Bada Mangalwar 2023) के दौरान जो व्यक्ति सच्चे दिल से भगवान हनुमान की पूजा करता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

bada mangal puja vidhi

Bada Mangal Puja Vidhi: बड़ा मंगलवार पूजा विधि

Bada Mangal 2023: ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस दिन बजरंगबली की उपासना की जाती है। कई जगह इसे बुढ़वा मंगल भी कहते हैं। मान्यता है कि जो व्यक्ति ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार पर भगवान हनुमान की विधि विधान पूजा करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार ज्येष्ठ महीने के मंगलवार के दिन ही हनुमान जी की भगवान श्री राम से पहली बार मुलाकात हुई थी। जानिए बड़ा मंगल के दौरान क्या करना चाहिए।

Bada Mangal 2023 Puja Samagri (बड़ा मंगल 2023 पूजा सामग्री)

श्री हनुमान जी की मूर्ति या चित्र, जल, धूप, दीपक, गंगा जल, चौकी या लकड़ी का पटरा, लाल रंग से रंगे हुए अक्षत, लाल फूल, इत्र, लाल चंदन, लाल मीठा व्यंजन, बूंदी के लड्डू, लाल वस्त्र, रोली, मौली।

Bada Mangal 2023 Puja Vidhi (बड़ा मंगल 2023 पूजा विधि)

  • हनुमान जी पूजा के लिए सबसे पहले पूजा स्थल को गंगा जल से शुद्ध कर लें।
  • फिर सभी पूजन सामग्री एकत्रित कर लें।
  • लाल आसन पर पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जायें।
  • फिर एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछायें।
  • इसके बाद वेदी बनाकर सभी देवताओं का आह्वान करें और कलश स्थापित करें।
  • फिर श्री गणेश जी लक्ष्मी जी, हनुमान जी और मंगल देव आदि का आवाहन करें और इनकी विधि विधान पूजा करें।
  • भगवान को गंध, पुष्प, दक्षिणा, पान, धूप, फूल आदि अर्पित करें।
  • हनुमान जी को सिंदूर जरूर अर्पित करें।
  • फिर प्रसाद या नैवेद्य अर्पित करें।
  • फिर हनुमान जी की आरती करें।
  • बड़ा मंगल पर बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, और सुंदरकांड का पाठ जरूर करें।
  • इस दिन बहुत से लोग भंडारे भी करवाते हैं।
  • इस दिन गेहूं, लाल मसूर, गुड़, लाल वस्त्र, तिल और गुड़ के लड्डू का दान शुभ माना जाता है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्‍ट‍ि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited