Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल कब? जानें इस दिन क्या करें क्या नहीं

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ महीने में आने वाले सारे मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा को समर्पित होता है। ऐसे में आइए जानें इस साल पहला बड़ा मंगल कब है और इस दिन क्या करें क्या नहीं।

Bada Mangal 2024

Bada Mangal 2024

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ महीने का पहला बड़ा मंगल 28 मई 2024 को पड़ेगा। इस मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन भगवान हनुमान जी पूजा विधिपूर्वक की जाती है। ऐसा माना जाता है कि इसी दिन भगवान राम की मुलाकात हनुमान जी से हुई थी। अगर आप हर मंगलवार का व्रत नहीं करते हैं तो इस ज्येष्ठ मास के सारे मंगलवार का व्रत कर लें। इसका फल मंगलवार के व्रत जितना ही प्राप्त होता है। इस दिन पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा करना और व्रत रखना शुभ फलदायी होता है। इस साल चार बड़े मंगल का व्रत रखा जाएगा। आइए जानें पहला बड़ा मंगल व्रत कब है और इस दिन क्या करें क्या नहीं।

ज्येष्ठ अमावस्या 2024

Bada Mangal 2024 (पहला बड़ा मंगल कब है)ज्येष्ठ मास की पहला बड़ा मंगल व्रत 28 मई 2024 को रखा जाएगा। इस दिन हनुमान जी की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह के 6 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगा।

बड़ा मंगल पर क्या करें (what to do on bada mangal)
  • बड़े मंगल के दिन घर में केसरिया रंग का झंडा लगाएं।
  • इस दिन भगवान हनुमान की पंचमुखी मूर्ति घर पर लाएं और मुख्य द्वार पर लगाएं।
  • बड़ा मंगल पर हनुमान जी को लाल फूल और लाल रंग का चोला अर्पित करें।
  • बुढ़वा मंगल के दिन बजरंगबली जी को मीठे पान का बिड़ा जरूर चढ़ाएं।
  • बड़ा मंगल पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें।

बड़ा मंगल पर क्या ना करें (What not to do on Bada Mangal)
  • बड़ा मंगल के दिन सात्विक भोजन करें।
  • इस दिन गलती से भी मांस मदिरा का सेवन ना करें।
  • बड़ा मंगल के दिन काले रंग का वस्त्र ना पहनें।
  • इस दिन पश्चिम और उत्तर दिशा की ओर यात्रा करने से बचना चाहिए।
  • बड़ा मंगल के दिन कांच, काले रंग के कपड़े या किसी भी तरह का श्रृंगार का सामान ना खरीदें।

बड़ा मंगल महत्व (Bada Mangal Importance)हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का बहुत ही खास महत्व है। पौराणिक मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ महीने के पहले मंगल को ही भगवान राम से हनुमान जी की भेंट हुई थी। इस दिन का व्रत रखने से और हनुमान जी की पूजा विधिवत पूजा करने से साधक के सारे संकट कटते हैं और उसकी हर मोकामना की पूर्ति होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited