Badrinath Dham Opening Date 2024: कब से खुलेंगे बद्रीनाथ के कपाट, जानें डेट और महत्व

Badrinath Dham Opening Date 2024:बद्रीनाथ के कपाट इस 12 मई को खुलेंगे। आज यानि से 10 मई से चारधाम की यात्रा शुरू हो गई है। ऐसे में आइए जानते हैं बद्रीनाथ कब खुलेंगे और इसका महत्व।

Badrinath Dham Opening Date 2024
Badrinath Dham Opening Date 2024:बद्रीनाथ उत्तराखंड के चारधामों से एक है। चारधाम में गंगोत्री, यमुनोत्री,केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं। बद्रीनाथ नर और नारायण पर्वत श्रृंखलाओं के बीच में बसा हुआ है। बद्रीनाथ में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर है। इस मंदिर में बदरी-विशाल के जयकारे लगते हैं। 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर केदारनाथ के कपाट खुल रहे हैं। इसके साथ ही बद्रीनाथ के पट 12 मई को खुल रहे हैं। बद्रीनाथ मंदिर को सजाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। आइए जानें कब खुलेंगे दरबार और शुभ मुहूर्त।

Badrinath Dham Opening Date 2024 (बद्रीनाथ कपाट डेट 2024)

बद्रीनाथ धाम के कपाट इस साल 12 मई 2024 को रविवार के दिन खुलने वाले हैं। इस दिन सुबह 6 बजे इस मंदिर के कपाट खुलेंगे। ये कपाट शीत ऋतु में 6 महीने के लिए बंद कर दिए जाते हैं। जब तक भगवान विष्णु यहीं पर निवास करते हैं।

बद्रीनाथ कपाट खुलने की तिथि कैसे तय की जाती है

बद्रीनाथ के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी के दिन तय की जाती है। इस दिन राजपुरोहित सारे ग्रहों की दिशा को देखते हैं हुए कपाट खुलने की तिथि तय करते हैं। राजमहल से मंदिर खुलने और बंद होने की तारीख तय करने की परंपार पुराने समय से चली आ रही है।

बद्रीनाथ धाम महत्व (Badrinath Dham Importance)

बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक धाम माना जाता है। बद्रीनाथ अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। ये भगवान विष्णु को समर्पित मंदिर है। वहां पर उन्हें बदरी विशाल के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर के दर्शन करने लाखों की संख्या में भक्त आते हैं। इस मंदिर में ग्रभगृह, दर्शनमंडप और सभामंडप उपस्थित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed