Baba Bageshwar In Greater Noida: नोएडा में लगेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, नोट कर लें कार्यक्रम की पूरी डिटेल
Bageshwar Baba In Greater Noida: दिल्ली के बाद अब बाबा बागेश्वर का दरबार ग्रेटर नोएडा में लगने जा रहा है। जहां 10 जुलाई से 16 जुलाई तक बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Bageshwar Dham Pandit Dhirendra Shastri) श्रीमद भागवत कथा सुनाएंगे। जानिए इस कार्यक्रम से जुड़ी हर एक जानकारी।
Bageshwar Baba Greater Noida Program Date
Bageshwar Dham Greater Noida Location: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Baba Bageshwar Dham Dhirendra Shastri) की श्रीमद भागवत कथा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कथा का शुभारंभ रविवार को भव्य कलश यात्रा निकालने के साथ किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस कलश यात्रा में हजारों महिलाएं हिस्सा लेंगी। बता दें बाबा 10 जुलाई को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। 10 से 16 जुलाई तक बाबा बागेश्वर कथा (Baba Bageshwar Katha Greater Noida) सुनाएंगे। वहीं इनका दिव्य दरबार 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से लगेगा। जानिए बाबा बागेश्वर धाम सरकार ग्रेटर नोएडा कार्यक्रम की पूरी डिटेल (Baba Bageshwar Dham Greater Noida Location)।
साप्ताहिक राशिफल 10 जुलाई से 16 जुलाई तक
बाबा बागेश्वर धाम की कथा का कार्यक्रम
9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें करीब सवा लाख महिलाओं के भाग ले सकती हैं। वहीं 10 से 16 जुलाई तक बाबा के श्रीमुख से कथा प्रवचन होगा। इसी बीच 12 जुलाई को बाबा का दिव्य दरबार लगेगा और 14 जुलाई को सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा। बता दें इस कार्यक्रम में बाबा का मंच खास तरीके से तैयार किया जा रहा है। बाबा बागेश्वर का सिंहासन सहारनपुर से आया है। जम्मू से कालीन तो मंच को सजाने के लिए फूल वृंदावन से आए हैं। बांके बिहारी मंदिर में जो कंपनी फूलों की व्यवस्था देखती है उसी कंपनी से फूल आए हैं। इस कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु शामिल होंगे। ये कार्यक्रम ग्रेटर नोएडा के जैतपुर गांव में 200 बीघा जमीन पर आयोजित किया जा रहा है। क्योंकि बारिश का मौसम चल रहा है तो इसे लेकर भी पूरी तैयारियां की गई हैं जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम की जगह पर 4 वॉटरप्रूफ टेंट भी बनेंगे। जिससे बारिश में भी कार्यक्रम में कोई रूकावट नहीं आएगी। ऐसा दावा किया जा रहा है कि कार्यक्रम को देखने के लिए हर रोज 9-12 लाख लोग आ सकते हैं। इसी के साथ सबके लिए भंडारा और रहने की व्यवस्था भी की गई है।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम में हो सकते हैं शामिल
जानकारी अनुसार टेंट में 2000 सीसीटीवी कैमरे और लाइट्स का इंतजाम किया गया है। लोगों के रहने के लिए 200 कमरे बनाए गए हैं। 10 पार्किंग बनाई गई हैं। आयोजन स्थल पर 9 जुलाई से 16 जुलाई तक 24 घंटे भंडारे की व्यवस्था की गई है। आयोजनकर्ता अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Kharmas 2024 Daan: खरमास में करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी सुख, समृद्धि
Mokshada Ekadashi Ki Aarti: मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये दो आरती, इनके बिना अधूरी है पूजा
Chandrama Ke Upay: कुंडली में चंद्रमा को मजबूत करने के लिए करें ये उपाय, खुल जाएगी बंद किस्मत
Mokshada Ekadashi Vrat Katha: मोक्षदा एकादशी की पौराणिक व्रत कथा, इसे पढ़ने से मोक्ष की होगी प्राप्ति
Mokshada Ekadashi 2024 Puja Vidhi And Time: आज है मोक्षदा एकादशी, जान लें पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited