Baglamukhi Chalisa Hindi Lyrics: तंत्र-मंत्र की विद्या के लिए पढ़ें मां बगलामुखी चालीसा, यहां देखें हिंदी लिरिक्स
Baglamukhi Chalisa Lyrics in Hindi (बगलामुखी चालीसा लिरिक्स हिंदी में): मां बगलामुखी हमेशा अपने भक्तों को खुश रखती हैं और उनके आशीर्वाद से साधक के जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता। ऐसे में मां बगलामुखी की विशेष कृपा पाने के लिए बगलामुखी चालीसा पाठ जरूर करना चाहिए। कहते हैं इस चालीसा पाठन से मां बगलामुखी बेहद प्रसन्न होती हैं और मनचाहा वरदान प्रदान करती हैं। यहां देखिए मां बगलामुखी चालीसा के हिंदी लिरिक्स।
Baglamukhi Chalisa: नमो नमो पीताम्बरा भवानी , बगलामुखी नमो कल्यानी के हिंदी लिरिक्स
Baglamukhi Chalisa Lyrics in Hindi (बगलामुखी चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): मां बगलामुखी अपने भक्तों को कभी दुखी नहीं देखना चाहती। वह अपने भक्तों के सभी दुखों को हर लेती हैं। विशेषकर तंत्र-मंत्र और जादू-टोना करने वाले व्यक्तियों की भी इच्छा मां बगलामुखी की कृपा से पूरी होती है। इसलिए उनकी पूजा का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया गया है। मां बगलामुखी चालीसा का पाठ करने से मनुष्य को हर संकटों से मुक्ति मिलती है। अगर आप भी किसी दुख से परेशान हैं तो आप मां बगलामुखी चालीसा का पाठ कर सकते हैं। यहां देखिए मां बगलामुखी चालीसा लिरिक्स।
बगलामुखी चालीसा, Baglamukhi Chalisa Lyrics
।।दोहा।।
नमो महाविधा बरद , बगलामुखी दयाल ।
स्तम्भन क्षण में करे , सुमरित अरिकुल काल ।।
।।चौपाई।।
नमो नमो पीताम्बरा भवानी , बगलामुखी नमो कल्यानी ।।
भक्त वत्सला शत्रु नशानी , नमो महाविधा वरदानी ।।
अमृत सागर बीच तुम्हारा , रत्न जड़ित मणि मंडित प्यारा ।
स्वर्ण सिंहासन पर आसीना , पीताम्बर अति दिव्य नवीना ।।
स्वर्णभूषण सुन्दर धारे , सिर पर चन्द्र मुकुट श्रृंगारे ।
तीन नेत्र दो भुजा मृणाला, धारे मुद्गर पाश कराला ।।
भैरव करे सदा सेवकाई , सिद्ध काम सब विघ्न नसाई ।
तुम हताश का निपट सहारा , करे अकिंचन अरिकल धारा ।।
तुम काली तारा भुवनेशी ,त्रिपुर सुन्दरी भैरवी वेशी ।
छिन्नभाल धूमा मातंगी , गायत्री तुम बगला रंगी ।।
सकल शक्तियाँ तुम में साजें, ह्रीं बीज के बीज बिराजे ।
दुष्ट स्तम्भन अरिकुल कीलन, मारण वशीकरण सम्मोहन ।।
दुष्टोच्चाटन कारक माता , अरि जिव्हा कीलक सघाता ।
साधक के विपति की त्राता , नमो महामाया प्रख्याता ।।
मुद्गर शिला लिये अति भारी , प्रेतासन पर किये सवारी ।
तीन लोक दस दिशा भवानी , बिचरहु तुम जनहित कल्यानी ।।
अरि अरिष्ट सोचे जो जन को , बुद्धि नाशकर कीलक तन को ।
हाथ पांव बाँधहु तुम ताके, हनहु जीभ बिच मुद्गर बाके ।।
चोरो का जब संकट आवे , रण में रिपुओं से घिर जावे ।
अनल अनिल बिप्लव घहरावे , वाद विवाद न निर्णय पावे ।।
मूठ आदि अभिचारण संकट , राजभीति आपत्ति सन्निकट ।
ध्यान करत सब कष्ट नसावे , भूत प्रेत न बाधा आवे ।।
सुमरित राजद्वार बंध जावे ,सभा बीच स्तम्भवन छावे ।
नाग सर्प बृच्श्रिकादि भयंकर , खल विहंग भागहिं सब सत्वर ।।
सर्व रोग की नाशन हारी, अरिकुल मूलच्चाटन कारी ।
स्त्री पुरुष राज सम्मोहक , नमो नमो पीताम्बर सोहक ।।
तुमको सदा कुबेर मनावे , श्री समृद्धि सुयश नित गावें ।
शक्ति शौर्य की तुम्हीं विधाता , दुःख दारिद्र विनाशक माता ।।
यश ऐश्वर्य सिद्धि की दाता , शत्रु नाशिनी विजय प्रदाता ।
पीताम्बरा नमो कल्यानी , नमो माता बगला महारानी ।।
जो तुमको सुमरै चितलाई ,योग क्षेम से करो सहाई ।
आपत्ति जन की तुरत निवारो , आधि व्याधि संकट सब टारो ।।
पूजा विधि नहिं जानत तुम्हरी, अर्थ न आखर करहूँ निहोरी ।
मैं कुपुत्र अति निवल उपाया , हाथ जोड़ शरणागत आया ।।
जग में केवल तुम्हीं सहारा , सारे संकट करहुँ निवारा ।
नमो महादेवी हे माता , पीताम्बरा नमो सुखदाता ।।
सौम्य रूप धर बनती माता , सुख सम्पत्ति सुयश की दाता ।
रोद्र रूप धर शत्रु संहारो , अरि जिव्हा में मुद्गर मारो ।।
नमो महाविधा आगारा, आदि शक्ति सुन्दरी आपारा ।
अरि भंजक विपत्ति की त्राता, दया करो पीताम्बरी माता ।।
रिद्धि सिद्धि दाता तुम्हीं, अरि समूल कुल काल ।
मेरी सब बाधा हरो, माँ बगले तत्काल ।।
मां बगलामुखी चालीसा के लाभ, Maa Baglamukhi Chalisa Benefits:
मां बगलामुखी चालीसा पाठ करने से हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। जीवन में कभी कोई संकट नहीं आता है। कहते हैं मां बगलामुखी सभी भक्तों का दुख हर लेती हैं और अगर कोई उनकी चालीसा का पाठ करता है तो सारे दुःख दूर भाग जाते हैं।
मां बगलामुखी चालीसा विधि, Maa Baglamukhi Chalisa Vidhi:
सूर्यास्त के बाद रात्रि में पीले वस्त्र धारण करके पूजास्थान पर पीले आसन पर बैठ कर सरसों के तेल का दीप जलाएं। फिर अपने गुरू, भगवान गणेश और भगवान भैरव का ध्यान करते हुए माता बगलामुखी का ध्यान करें। इसके बाद माता की तस्वीर या प्रतिमा को हल्दी, पीले पुष्प, पीले फल और पीली मिठाई अर्पित करें। इसके बाद बगलामुखी चालीसा का पाठ करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited