Baidyanath Jyotirlinga: बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में क्या है दर्शन और आरती का समय, यहां जानें पूरी जानकारी

Baidyanath Jyotirlinga Darshan And Aarti Timing: बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के नौंवा ज्योतिर्लिंग है। यहां पर भक्तों की भीड़ जमा रहती है। आइए जानते हैं बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग में दर्शन और आरती का समय।

Baidyanath Jyotirlinga

Baidyanath Jyotirlinga

Baidyanath Jyotirlinga Darshan And Aarti Timing: बैद्यनाथ धाम झारखंड जिले के देवघर में स्थित है। ये मंदिर बाबा बैद्यनाथ को समर्पित होता है। बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग को बाबा धाम के नाम से जाना जाता है। बैद्यनाथ को मंदिर परिसर में 22 मंदिर हैं। महाशिवरात्रि में और सावन के महीने में इस मंदिर लाखों संख्या में भक्तों की भीड़ जमा होती है। इस मंदिर में एक 'पंचसूला' भी है। बैद्यनाथ धाम मंदिर कमल के आकार का है और 72 फीट लंबा मंदिर है। इस मंदिर बाबा बैद्यनाथ के अलावा और भी देवी- देवताओं के मंदिर स्थापित है। आइए जानते हैं बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन और आरती समय के बारे में।

सावन हरे रंग का महत्व

Baidyanath Jyotirlinga Darshan Time (बैद्यनाथ धाम दर्शन टाइमिंग)

बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन का समय प्रतिदिन सुबह 4:00 बजे से रात 09:00 बजे तक खुला रहता है। सुबह से लेकर रात तक इस मंदिर दर्शन के लिए भक्तो की भीड़ लगी रहती है। सुबह दर्शन का समय 5 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजे तक रहता है।

Baidyanath Jyotirlinga Puja Timing (बैद्यनाथ धाम पूजा समय)

  • षोडशोपचार पूजा- सुबह 4 बजे
  • षोडशोपचार पूजा- दोपहर 3 बजकर 30 मिनट
  • श्रृंगार पूजा- शाम 6 बजे
  • संध्या आरती- शाम 7 बजे
  • बाबा बैद्यनाथ रुद्राभिषेक- सुबह 4 बजकर 30 मिनट से दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक

वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का महत्व (Baidyanath Jyotirlinga Importance)

शास्त्रों में वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग का खास महत्व है। इसका बहुत ऐतिहासिक महत्व है। महा शिवरात्रि और श्रवण मेला बाबा बैद्यनाथ धाम का सबसे प्रसिद्ध है। बैद्यनाथ धाम मंदिर कमल के आकार का मंदिर है। बैद्यनाथ के मंदिर के अलावा मंदिर में विभिन्न मंदिर भी है। मंदिर प्रांगण में सुबह 4 बजे ही भक्तो की प्रवेश शुरू हो जाता है। इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तो की सारी मनोकामना पूरी हो जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

जयंती झा author

बिहार के मधुबनी जिले से की रहने वाली हूं, लेकिन शिक्षा की शुरुआत उत्तर प्रदेश की गजियाबाद जिले से हुई। दिल्ली विश्वविद्यायलय से हिंदी ऑनर्स से ग्रेजुए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited