Bajrang Baan Lyrics: एक क्लिक में पढ़ें पूरी बजरंगबाण, जय हनुमंत संत हितकारी सुन लीजै प्रभु अरज हमारी...

Bajrang Baan Path On Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जयंती के दिन हनुमान चालीसा ही नहीं बल्कि बजरंगबाण का पाठ करना भी बेहद फलदायी माना जाता है। यहां देखें संपूर्ण बजरंगबाण पाठ।

Bajrang Baan Path: बजरंग बाण का पाठ

Bajrang Baan: हनुमान जयंती का दिन भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना के लिए विशेष माना गया है। इस खास दिन पर लोग अपने-अपने तरीकों से बजरंगबली को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं। इस दिन हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के साथ बजरंग बाण का पाठ करना भी शुभ फलदायी माना जाता है। कहते हैं भगवान हनुमान के जन्मोत्सव के दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से बजरंग बाण का पाठ करता है उसके जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यहां देखें बजरंग बाण पाठ के लिरिक्स (Bajrang Baan Path Lyrics) हिंदी में।

बजरंग बाण (Bajrang Baan)

॥श्री बजरंग बाण पाठ॥

॥ दोहा ॥

निश्चय प्रेम प्रतीति ते,

बिनय करैं सनमान ।

तेहि के कारज सकल शुभ,

सिद्ध करैं हनुमान॥

॥ चौपाई ॥

जय हनुमंत संत हितकारी ।

सुन लीजै प्रभु अरज हमारी ॥

जन के काज बिलंब न कीजै ।

आतुर दौरि महा सुख दीजै ॥

जैसे कूदि सिंधु महिपारा ।

सुरसा बदन पैठि बिस्तारा ॥

आगे जाय लंकिनी रोका ।

मारेहु लात गई सुरलोका ॥

जाय बिभीषन को सुख दीन्हा ।

सीता निरखि परमपद लीन्हा ॥

बाग उजारि सिंधु महँ बोरा ।

अति आतुर जमकातर तोरा ॥

अक्षय कुमार मारि संहारा ।

लूम लपेटि लंक को जारा ॥

लाह समान लंक जरि गई ।

जय जय धुनि सुरपुर नभ भई ॥

अब बिलंब केहि कारन स्वामी ।

कृपा करहु उर अंतरयामी ॥

जय जय लखन प्रान के दाता ।

आतुर ह्वै दुख करहु निपाता ॥

जै हनुमान जयति बल-सागर ।

सुर-समूह-समरथ भट-नागर ॥

ॐ हनु हनु हनु हनुमंत हठीले ।

बैरिहि मारु बज्र की कीले ॥

ॐ ह्नीं ह्नीं ह्नीं हनुमंत कपीसा ।

ॐ हुं हुं हुं हनु अरि उर सीसा ॥

End Of Feed