Bajrang Baan Lyrics: हनुमान जयंती पर जरूर करें बजरंग बाण का पाठ, बनेगा हर काम

Bajrang Baan Lyrics: जब किसी विशेष कार्य को सिद्ध करना हो तो बजरण बाण का पाठ करना चाहिए। ये पाठ बेहद शक्तिशाली माना गया है। यहां देखें बजरंग बाण के लिरिक्स।

Bajrang Baan Lyrics

Bajrang Baan Lyrics: आज हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) का पावन पर्व मनाया जाता रहा है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। कहते हैं विपदा के समय जो कोई भी भगवान हनुमान को याद करता है तो संकटमोचन बजरंगबली रक्षा के लिए जरूर आते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए जहां एक तरफ हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa Lyrics) और सुंदरकांड का पाठ सबसे उत्तम माना जाता है। तो वहीं बजरंग बाण का पाठ करने से बजरंगबली की कृपा से विशेष कार्य सिद्ध हो जाते हैं। कहते हैं जो श्रद्धा से इस पाठ को करता है उसकी हर मुराद पूरी हो जाती है। यहां देखें बजरंग बाण के लिरिक्स।

श्री बजरंग बाण पाठ (Shri Bajrang Baan Lyrics)

॥ दोहा ॥

निश्चय प्रेम प्रतीति ते, बिनय करैं सनमान ।

तेहि के कारज सकल शुभ, सिद्ध करैं हनुमान॥

End Of Feed