Balapur Ganesh Laddu: इस साल 30 लाख में नीलाम हुआ बालापुर गणेश का फेमस लड्डू, जानिए इसका इतिहास और महत्व

Balapur Ganesh Laddu Auction: इस साल बालापुर गणेश लड्डू को 30 लाख रुपये में खरीदा गया है। बता दें इस लड्डू से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है। चलिए जानते हैं इस अनोखे लड्डू की कहानी।

Balapur Ganesh Laddu 2024

Balapur Ganesh Laddu Price, History In Hindi: हैदराबाद के बालापुर गणेश लड्डू पर इस साल 30 लाख रुपये की बोली लगी। जानकारी अनुसार लड्डू को भाजपा नेता कोलन शंकर रेड्डी ने जीता है। बता दें लड्डू की नीलामी की यह परंपरा 1994 में शुरू हुई थी। उस समय इस लड्डू पर 450 की बोली लगी थी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लड्डू को लेकर लोगों की इतनी गहरी आस्था क्यों जुड़ी है। चलिए आपको बताते हैं हैदराबाद के बालापुर गणेश के लड्डू का इतिहास।

Balapur Ganesh Laddu History (बालापुर गणेश लड्डू का इतिहास)

वहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि ये लड्डू उनके लिए सौभाग्य, धन, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करता है। हर साल गणपति बप्पा की मूर्ति विसर्जन करने से पहले इस लड्डू की नीलामी की जाती है। कहते हैं इस नीलामी में जो भी पैसा मिलता है उसका प्रयोग विकास कार्यों में होता है। बताया जा रहा है कि इस साल लड्डू पर 30,01,000 की बोली लगी है।

कब शुरू हुई लड्डू की नीलामी की परंपरा

बताया जाता है कि बालापुर में लड्डू की नीलामी की परंपरा 1994 से शुरू हुई थी। उस समय कोलन मोहन रेड्डी नामक एक किसान ने उस लड्डी को 450 रुपये में जीता था। तो वहीं पिछले साल 21 किलो के इस लड्डू को दसारी दयानंद रेड्डी नामक व्यक्ति ने 27 लाख रुपये में जीता था।
End Of Feed