Abu Dhabi Mandir Photos: बसंत पंचमी पर अबू धाबी के हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानिए मंदिर की खासियत

Abu Dhabi Mandir Photos: अयोध्या राम मंदिर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 फरवरी को अबू धाबी के मंदिर का उद्घाटन करेंगे। बता दें संयुक्त अब अमीरात का पारंपरिक शैली में तैयार किया गया ये पहला हिंदू मंदिर होगा। 18 फरवरी से ये मंदिर आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा। जानिए इस मंदिर की खासियत और फोटोज।

Baps Hindu mandir, Abu Dhabi Photos (Photo Credit- Abu Dhabi Mandir Instagram)

Baps Hindu mandir, Abu Dhabi Photos: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। इस मंदिर की योजना संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनायी थी। जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को यानी बसंत पंचमी (Basant Panchami 2024) के दिन किया जाएगा। अयोध्या राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की तरह ही इस मंदिर की वास्तुकला भी बेजोड़ है। मंदिर 27 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। इसका निर्माण बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) के नेतृत्व में हुआ है। जानिए मंदिर की खासियत।

अबू धाबी का मंदिर भगवान स्वामीनारायण को समर्पित है। ये मंदिर इतालवी संगमरमर से बना है। मंदिर में भगवान स्वामीनारायण के अलावा भगवान शिव, गणेश जी, श्री कृष्ण परिवार, राम परिवार और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित की जाएंगी। मंदिर 27 एकड़ की जमीन पर बनाया गया है।

Baps Hindu mandir, Abu Dhabi

आबू धाबी के मंदिर निर्माण के लिए संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने जमीन दान में दी थी। मंदिर का निर्माण बीएपीएस संस्था के नेतृत्व में हुआ है। ये एक ऐसी संस्था है जो दुनियाभर में 1100 से ज्यादा हिंदू मंदिरों का निर्माण करवा चुकी है। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर का निर्माण भी इसी संस्था द्वारा किया गया है।

End Of Feed