Basant panchami 2023 Date: बसंत पंचमी 2023 में कब है, 25 या 26 जनवरी में से क्या है सही डेट, जानें शुभ मुहूर्त

Basant panchami 2023 Date and Time in India (बसंत पंचमी 2023 में कब की है): हिंदू धर्म में बसंत पंचमी हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने से व्यक्ति को ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति होती हैं। जानें बसंत पंचमी 2023 की डेट और और मुहूर्त।

Basant Panchami 2023 Date and Time in India (बसंत पंचमी 2023 में कब की है): बसंत पंचमी हिंदुओं का एक खास त्योहार है। यह हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। बता दें मां सरस्वती को ज्ञान, कला और संगीत की देवी के रूप में बसंत पंचमी के दिन पूजा जाता हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देखा जाए, तो बसंत पंचमी (Basant panchami 2023) के दिन ही मां सरस्वती प्रकट हुई थी। ऐसा कहा जाता हैं कि इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती हैं।

बता दें कि 2023 में पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर से ही प्रारंभ हो जाएगी। ऐसे में बसंत पंचमी 25 या 26 कब मनाई जाएगी (when is Basant panchami in 2023), इसको लेकर लोग काफी असमंजस में है। यदि आप बसंत पंचमी की सही तिथि जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप मां सरस्वती की पूजा की सही तिथि और शुभ मुहूर्त देख सकते हैं। आइए जानते हैं साल 2023 में बसंत पंचमी की सही तारीख और शुभ मुहूर्त क्या है।

Basant panchami 2023 Date in India

हिंदू पंचांग के अनुसार बसंत पंचमी हर साल माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। यह पूजा मां सरस्वती को समर्पित है। चूंकि साल 2023 में बसंत पंचमी की पंचमी तिथि 25 जनवरी को दोपहर से ही प्रारंभ हो जाएगी। लेकिन हिंदू धर्म में हर कार्य सूर्योदय के अनुसार किया जाता है। इसलिए 2023 में बसंत पंचमी 26 जनवरी को मनाया जाएगा। आपको बता दें हिंदू धर्म में बसंत पंचमी के दिन गृह प्रवेश या शादी जैसे शुभ और मांगलिक कार्य भी किए जाते हैं।

End Of Feed