Saraswati Vandana In Hindi: सरस्वती वंदना के संस्कृत और हिंदी लिरिक्स यहां देखें

Maa Saraswati Vandana (Ya Kundendu Tushar Har Dhavala) Lyrics In Hindi: सरस्‍वती वंदना 'या कुन्देन्दुतुषारहारधवला' अर्थ सहित यहां देखें।

Maa Saraswati Vandana: मां सरस्वती की वंदना

Maa Saraswati Vandana (Ya Kundendu Tushar Har Dhavala) Lyrics In Hindi And Sanskrit: बसंत पंचमी का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इसलिए इस दिन को अबूझ मुहूर्त के तौर पर जाना जाता है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार इस दिन किसी भी तरह के शुभ काम बिना पंडित को पूछे किए जा सकते हैं। बसंत पंचमी के दिन बड़ी संख्या में लोग शादी के बंधन में बंधते हैं। क्योंकि ये दिन शादी करने के लिए बेहद शुभ माना गया है। इसके अलावा इस दिन गृह प्रवेश से लेकर नए कार्यों की शुरुआत भी की जा सकती है। बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। इस दिन मां सरस्वती की ये वंदन पढ़ना बिल्कुल भी न भूलें।

End Of Feed