Basant Panchami Shlok In Sanskrit: बसंत पंचमी के श्लोक हिंदी और संस्कृत में देखें यहां

Basant Panchami Shlok In Hindi And Sanskrit: बसंत पंचमी के त्योहार को वसंत पंचमी (Vasant Panchami) और सरस्वती पूजा (Saraswat Puja) के नाम से भी जाना जाता है। यहां आप देखेंगे बसंत पंचमी सरस्वती पूजा के श्लोक।

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा श्लोक

Basant Panchami Shlok In Hindi And Sanskrit: बसंत पंचमी का पर्व पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। क्योंकि ये पर्व विद्या की देवी मां सरस्वती से जुड़ा है इसलिए स्कूलों में इस दिन तरह-तरह के कार्यक्रम किये जाते हैं। बच्चों को मां सरस्वती के बारे में बताया और इनके श्लोकों का उच्चारण किया जाता है। अगर आप मां सरस्वती के सरल और प्रसिद्ध श्लोकों के बारे में जानना चाहते हैं तो बने रहिए हमारे इस आर्टिकल पर। यहां आप जानेंगे बसंत पंचमी के श्लोक हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं में।

बसंत पंचमी सरस्वती पूजा श्लोक 1. आसुरमिति च ब्रह्मविष्यवीशानेन्द्रादीनामैश्वर्यकामनया

निरशनजपाग्निहोत्रादि-ष्वन्तरात्मानं संतापयति

चात्युग्ररागद्वेषविहिंसादम्भाद्यपेक्षितं तप आसुरम्।।

End Of Feed