Saraswati Mata Temple: ये हैं देश के प्राचीन सरस्वती मंदिर, बसंत पंचमी पर जरूर करें दर्शन

Famous Saraswati Temples in India: बसंत पंचमी का त्योहार कल यानी 14 फरवरी को मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन आप देवी सरस्वती के मंदिर जाकर उनसे अपने लिए आशीर्वाद ले सकते हैं। ये हैं देश के फेमस सरस्वती मंदिर।

Basant Panchami: देश के फेमस सरस्वती मंदिर।

Famous Saraswati Temples in India: बसंत पंचमी (Basant Panchami) का त्योहार पूरी तरह से देवी सरस्वती (Devi Saraswati) को समर्पित है। हिंदू लोग इस त्योहार को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं। खासतौर से इस दिन देवी सरस्वती (Mata Saraswati) की पूजा की जाती है और लोग पीले कपड़े पहनते हैं। इसके अलावा इस दिन लोग सरस्वती मंदिर (Saraswati Temples) भी जाते हैं। इस साल बसंत पंचमी का त्योहार (Basant Panchami 2024) 14 फरवरी यानी मंगलवार के दिन पड़ रहा है। बसंत पंचमी को लेकर आज हम आपको देश के कुछ ऐसे पुराने सरस्वती मंदिरों (Saraswati Temples in India) के बारे में बताएंगे, जहां आपको बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का आशीर्वाद लेने के लिए जरूर जाना चाहिए।

देश के प्राचीन सरस्वती मंदिर (Ancient Saraswati Temples in India)

श्री शारदा देवी, मध्य प्रदेश (Sri Sharada Devi, Madhya Pradesh)

मध्य प्रदेश के चित्रकूट के सतना जिले में फेमस देवी सरस्वती का मंदिर है। सरस्वती देवी का मंदिर मैहर शहर में है। मंदिर का नाम श्री शारदा देवी है। यहां की देवी को मैहर देवी के नाम से भी जाना जाता है। मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है और यहां तक पहुंचने के लिए तीर्थयात्रियों को 1,063 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रोपवे की सुविधा भी उपलब्ध है। बसंत पंचमी पर यहां समारोह भी आयोजित किया जाता है।

पनाचिक्कडु मंदिर, केरल (Panachikkadu Temple, Kerala)

केरल के कोट्टायम जिले में स्थित पंचिकक्कडु मंदिर देवी सरस्वती को समर्पित मंदिर है। ये मंदिर सभी दिन भक्तों के लिए खुला रहता है। नवरात्रि के दौरान यहां विशेष उत्सव आयोजित किया जाता है। ये मंदिर केरल के सबसे प्रमुख सरस्वती मंदिरों में से एक है।

End Of Feed