Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी के दिन छात्र जरूर करें ये सरल उपाय, बरसेगी मां सरस्वती की कृपा, हमेशा रहेंगे पढ़ाई में आगे
Basant Panchami Ke Upay: बसंत पंचमी का दिन छात्रों के लिए बेहद खास होता है। इस दिन कुछ ऐसे काम हैं जो आपको बच्चों से जरूर कराने चाहिए। ऐसी मान्यता है इससे उन्हें करियर में सफलता के साथ-साथ वाणी, बुद्धि और ज्ञान में वृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
basant panchami 2024 Students Ke Liye Upay
Basant Panchami 2024: ज्ञान की देवी को समर्पित बसंत पंचमी का त्योहार 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन सभी घरों और स्कूलों आदि में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है। यह दिन छात्रों के लिए बेहद ही खास होता है क्योंकि इस दिन को शिक्षा की शुरुआत करने और पढ़ाई में सफलता का आशीर्वाद पाने के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन देवी सरस्वती की पूजा के साथ ही व्रत भी किया जाता है और पीले रंग के कपड़े पहने जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन देवी शारदा की आराधना करने से कला, संगीत और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन देवी सरस्वती प्रकट हुई थीं इसलिए इस दिन को उनके जन्मदिवस के रूप में भी मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन बच्चों-छात्रों द्वारा कराए गए कुछ उपायों से देवी सरस्वती की कृपा उनपर जीवन भर बनी रहती है और उन्हें हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है।
बसंत पंचमी पर बच्चों से कराएं ये उपाय (Basant Panchami ke Upay)
1) लक्ष्य पर फोकस करने के लिएअगर आपका बच्चा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित पढ़ाई नहीं कर पा रहा है और तो इसके लिए मां सरस्वती की तस्वीर स्टडी टेबल के पास रख दें। कहा जाता है कि ऐसा करने से उनका पढ़ाई में मन लगेगा और साथ ही याद्दाश्त भी अच्छी होती है।
2) ऐसे कराएं बच्चों से पूजाअगर आपके बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है और उसका ध्यान पढ़ाई से बार-बार भटकता है, तो ऐसे में अपने बच्चे से देवी सरस्वती की पूजा कराएं। बच्चे के हाथों से पीले फल, फूल, केसर के पीले चावल मां सरस्वती को चढ़ाएं। इससे देवी प्रसन्न होती हैं और आपके बच्चे के मानसिक विकास का आशीर्वाद देती हैं।
3) इस काम से मिलेगी तरक्कीजिन बच्चों को क्लास में बोलने में दिक्कत हो या फिर वे पढ़ने के बाद भी सही तरीके से लिख नहीं पाते हैं, तो इसके लिए बसंत पंचमी पर चांदी की कलम को शहद में डूबोकर बच्चे की जीभ पर ऊं लिखें। ऐसी मान्यता है इससे बोलने में आ रही परेशानी दूर होती है और संतान पढ़ाई में आगे रहती है।
4) पढ़ाई में आ रही रुकावट के लिएजिन छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ रही है, तो उनसे बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को सफेद चंदन अर्पित कराएं और फिर 'ॐ ऐं सरस्वत्यै ऐं नमः' मंत्र का 108 बार जाप कराएं। मान्यता है इससे पढ़ाई में सफलता मिलती है।
5) याद करने की शक्ति होगी तेजबसंत पंचमी पर बच्चों के हाथों जरुरतमंदों को किताबें और पेन दान कराएं। मान्यता है कि ऐसा करने से वाणी दोष दूर होता है और बच्चे की याद करने की शक्ति तेज होती है। बच्चों का मन आध्यात्म की ओर अग्रसर कराने के लिए किताबें और पेन देवी सरस्वती के चरणों में अर्पित करें।
क्या है सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त?सरस्वती पूजा के दिन रवि योग और अमृत योग का भी निर्माण होने जा रहा है। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को 12 बजकर 30 मिनट से लेकर 1 बजकर 30 मिनट तक रहने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 23 January 2025: जानिए माघ शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय, सूर्यास्त समेत पूरा पंचांग
Last Date Of Kumbh Mela 2025: कुंभ मेला कब खत्म हो रहा है, जानिए आखिरी शाही स्नान कब है
Hair Fall Reason: इन ग्रहों की अशुभता से झड़ते हैं बाल, गंजी होने लगती है खोपड़ी
Ramayan Manka 108 Lyrics: रामायण मनका के पाठ से हर मनोकामना होगी पूरी, देखें इसके लिरिक्स
घर के बड़े-बुजुर्ग रात में झाड़ू लगाने से क्यों मना करते हैं? जानिए क्या है इसकी असल वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited