Goddess Saraswati Images: बसंत पंचमी पर मां सरस्वती की इन शानदार फोटोज को भेज कहें हैप्पी सरस्वती पूजा

Saraswati Mata Photo (सरस्वती माता फोटो hd): 14 फरवरी को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का पर्व मनाया जाएगा। इस शुभ अवसर पर देखें मां सरस्वती की खूबसूरत तस्वीरें।

Saraswati Mata Photo (Photo Credit- pinterest.com)

Saraswati Mata Images (सरस्वती माता फोटो hd): हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या, ज्ञान और संगीत की देवी माना जाता है। हर साल माघ शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को इनकी विशेष-पूजा अर्चना की जाती है। जिसे बसंत पंचमी, सरस्वती पूजा और श्री पंचमी इत्यादि नामों से जाना जाता है। पूरे भारत में सरस्वती पूजा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। यहां आप देखेंगे मां सरस्वती की फोटोज hd में जिन्हें आप अपनी whatsapp dp या status बना सकते हैं। साथ ही अपनों से भी शेयर कर सकते हैं।

हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस तरह से धन की देवी मां लक्ष्मी मानी जाती हैं वैसे ही विद्या की देवी मां सरस्वती को माना गया है। कहते हैं मां सरस्वती की उपासना से बुद्धि और ज्ञान में बढ़ोतरी होती है।

saraswati mata

हर साल बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में मां सरस्वती की विशेष-पूजा अर्चना की जाती है।

End Of Feed