Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी पर क्या पढ़ाई करनी चाहिए, जानें सरस्वती पूजा के दिन क्या हैं छात्रों के लिए नियम
Basant Panchami 2024: हर साल माघ मास की बसंत पंचमी तिथि को सरस्वती पूजा की जाती है। इस साल 14 फरवरी 2024 को सरस्वती पूजा का त्योहार मनाया जाएगा। ये पर्व छात्रों के लिए बहुत ही खास होता है। ऐसे में आइए जानते हैं इस दिन पढ़ाई करनी चाहिए या नहीं और इसके नियम के बारे में।
Basant Panchami 2024
बसंत पंचमी पर क्या पढ़ाई करनी चाहिए (What should be studied on Basant Panchami )
सरस्वती पूजा का दिन विद्यार्थीयों के लिए बहुत ही खास माना जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी माता सरस्वती की पूजा विधि- विधान से की जाती है। इस दिन माता सरस्वती की तस्वीर के सामने बच्चे अपनी पुस्तक रखते हैं और इनकी पूजा करते हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इस दिन पढ़ाई नहीं करनी चाहिए पर ये इस कारण कहा जाता है कि इस दिन पुस्तक की पूजा की जाती है, इसलिए पढ़ाई नहीं करते हैं। शास्त्रों के अनुसार पढ़ाई शुरू करने के लिए सरस्वती पूजा का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है। इस दिन ही माता- पिता अपने छोटे बच्चे को पहली बार अक्षर का ज्ञान और कलम पकड़ाते हैं।
सरस्वती पूजा नियम ( Sarswati Puja Niyam)- बसंत पंचमी के दिन बच्चों को देवी सरस्वती की पूजा करनी चाहिए और पीले फूल अर्पित करने चाहिए।
- इसके बाद मां को पीली मिठाई का भोग भी लगाना चाहिए ।
- इसके अलावा इस दिन देवी मां को पीले वस्त्र चढ़ाते हैं और केसर अंतिलक या पीला चंदन लगाते हैं।
- इस दिन बच्चे मां सरस्वती के सामने अपनी पुस्तक रखें और वाद्य यंत्र रखें।
- उसके बाद माता सरस्वती के साथ- साथ पुस्तकों की भी पूजा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
24 November 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल समेत पूरा पंचांग यहां देखें
इन चार राशि वालों के जीवन में तबाही मचा देगा शुक्र का मकर राशि में गोचर, चेक करें कहीं आपकी राशि तो इनमें नहीं
Shani Gochar 2025: शनि के मीन राशि में गोचर से क्यों घबरा रहे हैं ज्योतिष, क्या तृतीय विश्व युद्ध की है आहट
Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
Ekadashi 2025: एकादशी व्रत 2025, जानें जनवरी से दिसंबर तक की डेट्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited