Basant Panchami song In Hindi: मां शारदे कहा तू बिना बजा रही है...मां सरस्वती के लोकप्रिय भजन यहां देखें

Saraswati Puja Ka Gana: इस साल बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजा का त्योहार 14 फरवरी को मनाया जायेगा। इस शुभ अवसर पर माता सरस्वती के भजनों की काफी धूम रहती है। इसलिए यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं सरस्वती पूजा के भजनों का कलेक्शन।

Basant Panchami Bhajan

Saraswati Puja Ka Gana (सरस्वती माता के भजन): भारत में सरस्वती पूजा का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन स्कूलों और कॉलेजो में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होता है। जिसमें कोई बच्चा मां सरस्वती की वंदना गाता है तो कोई उनके भजनों को गुनगुनाता है। तो कोई माता के श्लोक सुनाता है तो कुछ बच्चे मां सरस्वती के भजनों पर डांस करते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं बसंत पंचमी के स्पेशल भजन और गीत। जो सरस्वती पूजा त्योहार में चार चांद लगा देंगे।

संबंधित खबरें

मां सरस्वती वंदना भजन (Maa Saraswati Vandana Bhajan Lyrics)

संबंधित खबरें

या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता

संबंधित खबरें
End Of Feed