Chauth Ka Chand Kab Ugega 2024: आज चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2024, यहां जानिए जयपुर, मुंबई, यूपी, इंदौर समेत सभी शहरोंं की डिटेल

Sankashti Chaturthi Ka Chand Kitne Baje Niklega: सनातन धर्म में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। जिसे भादो चौथ, भादवा चौथ, भाद्रपद चौथ, बहुला चौथा, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। जानिए आज चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा।

aaj chand kab niklega

Chauth Ka Chand Kab Niklega 2024

Sankashti Chaturthi 2024 Moonrise Time Today: भादो महीने की संकष्टी चतुर्थी को बहुला चौथ (Bahula Chauth 2024), भादवा चौथ और भादो चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। ये व्रत चंद्रोदय के बाद ही पूरा होता है। बहुला चतुर्थी में मुख्य तौर पर गायों की पूजा होती है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। कहते हैं भादो चौथ में जो कोई गाय की पूजा करता है उसकी किस्मत चमक जाती है। चलिए जानते हैं भादवा चौथ की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व।

Bhadwa Sankashti Chaturthi Vrat Katha

चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2024 (Chauth Ka Chand Nikalne Ka Time 2024)

22 अगस्त को चंद्रोदय रात 08:43 बजे होगा। भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा की पूजा करना अनिवार्य होता है। इसके बिना ये व्रत पूरा नहीं माना जाता। इसलिए व्रती चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें।

चौथ माता की आरती (Chauth Mata Ki Aarti)

ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया

सच्चे मन से सुमिरे, सब दुःख दूर भया

ओम जय श्री चौथ मैया

ऊंचे पर्वत मंदिर, शोभा अति भारी

देखत रूप मनोहर, असुरन भयकारी

ओम जय श्री चौथ मैया

महासिंगार सुहावन, ऊपर छत्र फिरे

सिंह की सवारी सोहे, कर में खड्ग धरे

ओम जय श्री चौथ मैया

बाजत नौबत द्वारे, अरु मृदंग डैरु

चौसठ जोगन नाचत, नृत्य करे भैरू

ओम जय श्री चौथ मैया

बड़े बड़े बलशाली, तेरा ध्यान धरे

ऋषि मुनि नर देवा, चरणो आन पड़े

ओम जय श्री चौथ मैया

चौथ माता की आरती, जो कोई सुहगन गावे

बढ़त सुहाग की लाली, सुख सम्पति पावे

ओम जय श्री चौथ मैया।

भादवा संकष्टी चतुर्थी 2024 तिथि व मुहूर्त (Bhadrapada Sankashti Chaturthi 2024 Date And Time)

बहुला चौथ 22 अगस्त 2024, गुरुवार को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 06:40 से शाम 07:06 बजे तक रहेगा। चतुर्थी तिथि का प्रारंभ 22 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर होगा और इसकी समाप्ति 23 अगस्त की सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर होगी।

भादो संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि (Bhadrapada Sankashti Chaturthi Puja Vidhi In Hindi)

  • इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें। फिर गायों और बछड़ों को स्नान करवाए।
  • यदि आपने व्रत रखा है तो गेहूं से बने किसी भी प्रकार के भोजन का सेवन न करें।
  • व्रती को इस दिन चाकू का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए।
  • इस दिन गौ पूजन के बाद घर में ही श्री कृष्ण और विष्णु जी की पूजा करनी चाहिए।
  • शाम के समय गोधुली बेला में गाय और बछड़ों की पूजा करनी चाहिए।
  • अगर आपके घर के आस-पास गाय नहीं है तो आप गाय और बछड़े की तस्वीर की पूजा करें।
भादो संकष्टी चतुर्थी का महत्व (Bhadrapada Sankashti Chaturthi Mahatva)

ये पर्व मुख्य रूप से गुजरात में मनाया जाता है। कहते हैं इस दिन गौ माता की पूजा करने से जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस दिन व्रत रखने वाले लोग दूध और दूध से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते। इस दिन गौ माता की पूजा अर्चना करने के साथ ही भगवान कृष्ण की भी पूजा होती है। इस दिन किसान विशेष तौर पर किसान लोग सुबह के समय गाय और बछड़ों को नहलाते हैं और गौशाला की सफाई भी करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited