Chauth Ka Chand Kab Ugega 2024: आज चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2024, यहां जानिए जयपुर, मुंबई, यूपी, इंदौर समेत सभी शहरोंं की डिटेल

Sankashti Chaturthi Ka Chand Kitne Baje Niklega: सनातन धर्म में भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। जिसे भादो चौथ, भादवा चौथ, भाद्रपद चौथ, बहुला चौथा, हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी आदि नामों से जाना जाता है। जानिए आज चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा।

Chauth Ka Chand Kab Niklega 2024

Sankashti Chaturthi 2024 Moonrise Time Today: भादो महीने की संकष्टी चतुर्थी को बहुला चौथ (Bahula Chauth 2024), भादवा चौथ और भादो चौथ के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं। ये व्रत चंद्रोदय के बाद ही पूरा होता है। बहुला चतुर्थी में मुख्य तौर पर गायों की पूजा होती है। हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। कहते हैं भादो चौथ में जो कोई गाय की पूजा करता है उसकी किस्मत चमक जाती है। चलिए जानते हैं भादवा चौथ की पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व।

चौथ का चांद कितने बजे निकलेगा 2024 (Chauth Ka Chand Nikalne Ka Time 2024)

22 अगस्त को चंद्रोदय रात 08:43 बजे होगा। भाद्रपद संकष्टी चतुर्थी के दिन चंद्रमा की पूजा करना अनिवार्य होता है। इसके बिना ये व्रत पूरा नहीं माना जाता। इसलिए व्रती चंद्रमा को अर्घ्य जरूर दें।

चौथ माता की आरती (Chauth Mata Ki Aarti)

ओम जय श्री चौथ मैया, बोलो जय श्री चौथ मैया

End Of Feed