Ganesh Bhajan: विनती सुनो गणराजा आज.. यहां देखें गणेश भजन के लिरिक्स हिंदी में

vinati suno ganraja aaj bhajan written: हिंदू पूजा परंपरा में सबसे पहले गणेश भगवान का आवाह्न किया जाता है। अगर आप गणपति की पूजा के लिए भजन देख रहे हैं तो विनती सुनो गणराजा आज के लिरिक्स यहां से नोट कर सकते हैं।

Ganesh Bhajan Lyrics: किसी भी शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा, वंदना या स्तुति जरूर की जाती है। कहते हैं कि भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से हर बिगड़े काम बन जाते हैं। आज हम आपको भगवान गणेश के बेहद खास भजन के बारे में बताएंगे। इस भजन को सुनकर आप भगवान की भक्ति में लीन हो जाएंगे।

संबंधित खबरें

भगवान गणेश का भजन हिंदी में

संबंधित खबरें

विनती सुनो गणराजा आज

मेरी महफिल में आ जाना,

आज मेरी महफिल में आ जाना ना,

आज मेरी महफिल में आ जाना ना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

रिद्धि सिद्धि के तुम हो दाता,

भक्तजनों के भाग्य विधाता,

शंकर के लाल गणराजा,

आज मेरी महफिल में आ जाना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

माथे मुकुट गले मोतियन माला,

कानन कुंडल हाथ भाला,

मस्तक सिंदूरी गणराजा,

आज मेरी महफिल में आ जाना,

विनती सुनो गणराजा आज,

मेरी महफिल में आ जाना।।

देवता में इनसे बड़ा न कोई दूजा,

संबंधित खबरें
End Of Feed